Makeup Mistakes: मेकअप करने के दौरान की गई ये गलतियां, स्किन हो सकती है खराब, जानें वजह

मेकअप करते समय न करें ये गलतियां। 

मेकअप करते समय न करें ये गलतियां। 

Makeup Mistakes: आज के समय में ज्यादातर लोग खुद से ही मेकअप करना जानते हैं, लेकिन मेकअप के साथ-साथ चेहरे पर निखार बनाए रहना अधिक जरूरी है। दरअसल, कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि मेकअप करने के कुछ समय बाद उनका मेकअप डल (makeup dull) हो जाता है। साथ ही, उसमें पैचेस आ जाते हैं। इसकी वजह से महिलाएं मेकअप करने से बचती (Women avoid wearing make-up) हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है। हम आपको इस खबर के जरिए बताते हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम मेकअप करते समय कुछ गलतियां कर देते (make some mistakes while doing makeup) हैं। ये गलती बाद में हमारे चेहरे पर नजर आने लगती है।

अगर आप भी इस तरह की गलतियों से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान (special attention) रखना होगा। इसका लाभ आपकी स्किन को परफेक्ट बनाने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं कि मेकअप करते समय क्या गलती नहीं करनी चाहिए।�

ब्लेंडर और मेकअप ब्रश को साफ रखें

ज्यादातर महिला मेकअप करते समय इस बात पर ध्यान नहीं देती हैं कि उनके मेकअप करने का ब्रश और ब्लेंडर कई समय से लगातार यूज करने के कारण गंदा भी हो सकता है। गंदे ब्रश से मेकअप करने के कुछ देर बाद ही चेहरे का निखार डल (facial glow fades)� हो जाता है। इसलिए जब भी आप मेकअप कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर ब्रश साफ कर (clean the brush) लें। ब्रश को साफ करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि ब्रश को साफ पानी में धो लें और चाहे तो ब्रश को कुछ समय तक पानी में डालकर रख सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक ब्रश को पानी में डालकर न रखें। ऐसा करने से ब्रश की ब्रिसल्स खराब हो सकती हैं।�

मेकअप के दौरान प्राइमर का इस्तेमाल न करना

मेकअप करते समय चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले अगर प्राइमर नहीं लगाया गया है, तो लास्ट में चेहरे पर सही ढंग से निखार नहीं आ पाएगा। इससे चेहरे पर मेकअप की फिनिशिंग परफेक्ट नहीं (Finishing of makeup is not perfect) होगी। अगर आपने चेहरे पर सीधे फाउंडेशन लगा लिया है, तो आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है। इसकी वजह से चेहरे पर कील, मुंहासे की समस्या (problem of pimples and acne)� हो सकती है। इसलिए आपके चेहरे के लिए बेहतर होगा कि आप ऐसा करने से थोड़ा बचें।

मेकअप गंदे हाथों से नहीं करें

अक्सर क्या होता है कि हमें कहीं पर जाने की जल्दी होती है, तो हम गंदे हाथों से ही मेकअप करना शुरू कर देते हैं। मेकअप प्रोडक्ट को गंदे हाथों से चेहरे पर लगाने से एक्ने और पिंपल्स की समस्या होने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसलिए इस बात को ध्यान में रखें कि मेकअप शुरू करने से पहले हाथ साफ कर लें, (clean your hands) जिससे आपके चेहरे का मेकअप डल न हो।�

डार्क लिप शेड्स को चेहरे पर कम लगाएं

डार्क लिप शेड लगाना काफी आसान होता है, लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग इसे लगाना कम पसंद करते हैं। ऐसा माना जाता है कि कभी-कभी डार्क शेड की लिपस्टिक लगाने से चेहरे का निखार फीका (Applying shade of lipstick dulls the glow of the face) भी पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप न्यूड या हल्के शेड्स को चेहरे पर लगाएं।�

मेकअप को सेट करने के लिए स्प्रे लगाएं�

चेहरे के मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे बेहद महत्वपूर्ण (Setting spray is very important)� रोल प्ले करता है, लेकिन इसे हम अक्सर इग्नोर कर देते हैं। इसे न लगाने की वजह से कई बार चेहरे का लुक खराब हो जाता है। मेकअप करने के बाद सेटिंग स्प्रे जरूर लगाना (Be sure to apply setting spray after makeup) चाहिए। इससे मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर बना रहता है। आपके चेहरे के लिए आवश्यक है कि अपनी मेकअप लिस्ट में सेटिंग स्प्रे को जरूर शामिल करें।�

ये भी पढ़ें:-��Shardiya Navratri 2023: कल से शुरू हो रहे नवरात्रि



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/pcrmVMj
https://ift.tt/X58ncQD
Makeup Mistakes: मेकअप करने के दौरान की गई ये गलतियां, स्किन हो सकती है खराब, जानें वजह Makeup Mistakes: मेकअप करने के दौरान की गई ये गलतियां, स्किन हो सकती है खराब, जानें वजह Reviewed by HealthTak on October 14, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.