Harmful Effects of Mobile Radiation: अगर आप भी मोबाइल को रखते हैं सिर या सीने के पास तो हो जाएं सावधान, वरना...
Harmful Effects of Mobile Radiation: भारत में जितनी भी रिसर्च हुई है, उनमें से सभी रिसर्च में मोबाइल फोन को टॉप 5 की लिस्ट में शामिल किया गया है। आज के समय में ये केवल फोन ही नहीं है बल्कि एक कैमरा, टीवी, म्यूजिक प्लेयर, कैलकुलेटर और डायरी है। दुनिया की जानकारी के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। मोबाइल फोन के अनगिनत फायदे है। ये दिनभर व्यक्ति के साथ हाथ और कान से चिपका रहता है। कभी पैंट की जेब या फिर सीने की जेब पर घंटों चिपका रहता है। व्यक्ति रात को सोने से पहले घंटों तक इसे चलाता है और फिर अपने पास रखकर सो जाता है।�
आज के समय में ये व्यक्ति का सबसे अच्छा दोस्त ही क्यों न हो। लेकिन ये है तो एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन ही। मोबाइल फोन से जो रेडिएशन निकलता है, वह सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। जब हम दिनभर फोन सीने से चिपका कर रखते हैं, तो सेहत को क्या नुकसान होता है। क्या इस रेडिएशन से कैंसर का खतरा होता है। चलिए जानते हैं।�
फोन सेे निकलने वाली रेडिएशन ब्रेन ट्यूमर का खतरा अधिक
- मोबाइल फोन से रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का उपयोग किया जाता है।�
- �शोध के अनुसार, मोबाइल फोन से जो रेडिएशन निकलता है। वह नॉन आयोनाइजिंग यानी कम एनर्जी वाला होता है।
- मोबाइल फोन की फ्रीक्वेंसी 0.6 से 2.7 गीगाहर्ट्ज के बीच की होती है।�
- मोबाइल फोन की रेडिएशन से DNA को नुकसान कम पहुंचता है।�
- अभी तक की गई शोध के मुताबिक, मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने पर ब्रेन ट्यूमर हो सकता है।�
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फोन से जुड़ी रेडियो फ्रीक्वेंसी को व्यक्ति की जान के लिए खतरा बताया है।�
मोबइल फोन की रेडिएशन से बचने के लिए टिप्स�
- जिन लोगों को लगता है कि मोबाइल फोन से कैंसर हो सकता है। उन्हें कम से कम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- जब भी मोबाइल पर बात कर रहे हैं, तो हैंड्सफ्री का इस्तेमाल जरूर करें।�
- फोन पर बात करते समय स्पीकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।�
- ऐसा करने से ब्रेन को कम से कम रेडिएशन मिलता है।�
- मोबाइल फोन के इस्तेमाल से लोकल इफेक्ट होने की संभावना ज्यादा होती है।�
- ये लोकल इंफेक्ट हीटिंग इफेक्ट की तरह होता है।�
- इस हीटिंग की वजह से कई बार इरिटेशन होने लगता है।�
- ज्यादा समय तक फोन पर बात करने के कारण कान लाल पड़ सकता है।�
- मोबाइल से होने वाली हीटिंग से कैंसर का खतरा नहीं होता है।�
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण�
- सिर दर्द होना।
- बार-बार दौरे पड़ना।�
- सिर में झनझनाहट होना।�
- शरीर के एक हिस्से में कमजोरी होना।�
- ये लक्षण दिखने पर MRI करवा लें। ब्रेन ट्यूमर का समय पर पता चल जाएगा।�
ये भी पढ़ें:-�Disadvantages of Eating Fast: जल्दी-जल्दी खाना खाने से बढ़ सकता है इन बीमारियों के होने का खतरा
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/8tqsp3S
https://ift.tt/kCENHGf
No comments: