Ants Home Remedies: चींटियों को भगाने में मददगार है ये 5 घरेलू नुस्खे, Ants हो जाएंगी दूर

चींटियों को दूर भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे। 

चींटियों को दूर भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे। 

Ants Home Remedies: गर्मियों के मौसम में ज्यादातर चींटियां देखने को मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मौसम ठंडा होने लगता है वैसे-वैसे चींटियां छुपना शुरू कर देती हैं। साथ ही, इस मौसम में कम नजर आती हैं। अगर इस मौसम में आपको घर में बहुत सारी चींटियां नजर आ रही हैं और आप इन चींटियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कैसे इन चींटियों को भगाया जा सकता है। चींटियों को भगाने में ये घरेलू नुस्खे आपकी मदद करने वाले हैं...

घर से चींटियों को भगाने के लिए घरेलू उपाय�

नींबू का रस�

घर से चींटियों के झुंड को भगाने के लिए नींबू के रस (Lemon Juice) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस में तीन गुना अधिक पानी डालकर इसको एक स्प्रे की बोतल में भर लें। इसके बाद जहां-जहां चींटियां दिखें, वहां इसका छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने के बाद आपको घर में एक भी चींटी नजर नहीं आएगी।�

सफेद सिरका

अगर आप चींटियों को हमेशा के लिए भगाना चाहते हैं, तो ये घरेलू नुस्खा बेहद मददगार है। इनको भगाने के लिए सफेद सिरका काफी काम आने वाला है। सिरके के अंदर पानी मिलाकर दोनों को बराबर मात्रा में स्प्रे बोतल में भर लें। इसके पानी को चींटियों के ऊपर छिड़के।�

कॉफी

चींटियों को परमानेन्ट भगाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक होता है। कॉफी को चींटियों के ऊपर भी डाल सकते हैं। इसके लिए कॉफी को पानी में मिलाकर इसके पानी को चींटियों के ऊपर स्प्रे करें।�

नमक

रसोई के सामान से चींटियों को दूर रखने के लिए नमक का छिड़काव कर सकते हैं। ऐसा करने से चींटियां खाने के पास नहीं आएंगी। अगर आप चींटियों से परेशान हो चुके हैं और उन्हें मारना चाहते हैं, तो उनके ऊपर नमक का पानी का छिड़काव कर सकते हैं। डिहाइड्रेशन के कारण चींटियां जल्दी मर जाती हैं।�

काली मिर्च

चींटियों को हमेशा के लिए भगाने का एक सबसे बड़ा रामबाण नुस्खा काली मिर्च है। काली मिर्च का सही ढंग से इस्तेमाल करने पर अच्छे- अच्छों की खाट खड़ी हो जाती है। फिर चींटी किस खेत की मूली है। चींटियों को काली मिर्च की खुशबू कतई नहीं पसंद है। इसलिए उनकी जगहों पर काली मिर्च छिड़की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:-�Shardiya Navratri 2023 Puja: नवरात्रि के पहले घर से निकाल देनी चाहिए ये चीजें



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/pQN54bB
https://ift.tt/nzf80SG
Ants Home Remedies: चींटियों को भगाने में मददगार है ये 5 घरेलू नुस्खे, Ants हो जाएंगी दूर Ants Home Remedies: चींटियों को भगाने में मददगार है ये 5 घरेलू नुस्खे, Ants हो जाएंगी दूर Reviewed by HealthTak on October 10, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.