Best Offbeat Destination For Summer: गर्मियों के मौसम (Summer Season) में अगर कभी घूमने के प्लान बनाए जाते हैं, तो लोग हिल स्टेशन (Hill Station) और ठंडी जगहों पर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। चिलचिलाती गर्मी में छुट्टियों में पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में घूमने की बात ही अलग होती है। अगर आप फैमिली ट्रिप के लिए भी जाना चाहते हैं, तो ये सीजन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। ठंडी हवाओं और प्रकृति की खूबसूरती के बीच परिवार के साथ मौजमस्ती करना हर किसी को बहुत पसंद आता है। यहां सबसे अहम सवाल ये उठता है कि घूमने के लिए आखिर कहां जाएंगे। ऐसे में सबसे पहला ख्याल उत्तर भारत के मनाली (Manali), शिमला (Shimla) और नैनीताल (Nanital) जैसे हिल स्टेशनों का ही आता है, लेकिन ये जगहे अब सुकून नहीं शोर और भीड़-भाड़ से भरी हुई रहने लगी हैं।
भीड़ से बचने के लिए इन ऑफबीट जगहों का करें रुख
आजकल अगर किसी व्यक्ति को वीकेंड पर घूमने के लिए भी कहीं जाना होता है, तो वह शिमला और मनाली का ही रुख करते हैं। इन जगहों पर यात्रियों की इतनी भीड़ होती है कि लोगों को घंटों लंबे जामों तक में अटकना पड़ जाता है। इसके अलावा होटल में कमरा आदि मिलने के चांसेस भी बहुत कम हो जाते हैं। ऐसे में पहाड़ों के बीच लंबी गाड़ियों की लाइन देख, शायद आप दुबारा हिल स्टेशन आने का ख्याल भी त्याग सकते हैं। अब आप कहेंगे कि इन हिल स्टेशनों पर घूमने नहीं जाएं, तो कहां जाएं। आपके इस सवाल का जवाब कुछ बहुत ही बेहतरीन और जबरदस्त ऑफबीट (Best Offbeat Travel Destinations) जगहे हैं। आइये देखते हैं, आप किन शांत और खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
यहां देखिये घूमने के लिए यह बेहतरीन जगहें:-
कनाताल (Kanatal)
हिल स्टेशन घूमने की बात हो और उत्तराखंड के नाम का ना आना मुमकिन ही नहीं है। यहां घूमने की कई फेमस जगहें हैं। इस समय नैनीताल यात्रियों की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनी हुई है। मगर आप उत्तराखंड के छिपी हुई जगहों से वाकिफ नहीं हैं। अगर आप किसी ऑफबीट जगह की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तराखंड का कनाताल बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। कनाताल खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ एक बहुत ही सूंदर हिल स्टेशन है। यहां बहुत कम ही यात्री पहुंचते हैं, यहां नदियों और पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता किसी भी व्यक्ति को दीवाना बना सकती है। ऐसे में आपको यहां घूमने की प्लानिंग जरूर करनी चाहिए।
मलाणा (Malana)
हिमाचल प्रदेश भी हिल स्टेशन के मामले घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है। मगर यहां कई ऐसे गांव हैं, जिनके बारे में बहुत कम टूरिस्ट जानते हैं। मलाणा भी उन्ही छिपी हुई जगहों में से एक है, ये जगह अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ एक अलग ही खूबसूरत दुनिया अपने अंदर बसाए हुए है। यहां कई ऐसी चीजें हैं, जो इस जगह को अन्य से बहुत अलग बनाती हैं। यहां लोकल फूड से लेकर स्टे तक हुए चीज के लिए बेस्ट फैसिलिटीज मौजूद है।
सेथन (Sethan)
हिमाचल में ही एक और सेथन गांव है, जो बहुत ही शांत और प्राकृतिक सुंदरता का बेहतरीन नमूना है। बता दें कि सेथन गांव को सेथल वैली भी कहा जाता है। टूरिस्ट की भीड़-भाड़ से दूर ये जगह आपके लिए बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन बन सकती है।
खज्जर (Khajjiar)
हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं, यहां स्थित खज्जर को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। खज्जर डलहौजी के पास एक शांत और बहुत ही सुंदर गांव है। इस जगह पर जाकर आप कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकते हैं। यहां आपको ट्रेकिंग, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग समेत कई बेहतरीन एक्टिविटीज में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/czk6ZOy
https://ift.tt/PJ28AOM
No comments: