Parenting: बच्चों को बचपन से सिखाना चाहते हैं इंग्लिश, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

बच्चों को इंग्लिश सिखाने के लिए टिप्स।

बच्चों को इंग्लिश सिखाने के लिए टिप्स।

Know How To Teach English To Your Children: आजकल के समय में भारत (India) ही नहीं पूरी दुनिया में अंग्रेजी (English) का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। हर स्कूल से लेकर कॉलेज तक, बच्चों की अंग्रेजी को सुधारने पर ध्यान दिया जा रहा है। सभी पैरेंट्स भी चाहते हैं, उनके बच्चे बचपन से ही इंग्लिश पढ़ने, बोलने और समझने लगे। हालांकि, भारत में रहकर जहां राज्यों की सीमाओं के साथ भाषाएं भी बदल जाती हैं, अंग्रेजी सीखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हम सभी अपने घरों पर अपनी मदर टंग का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे में अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस के चांस भी कम हो जाते हैं। वहीं, अगर आप अपने बच्चे के बेहतर फ्यूचर के ल‍िए इंग्लिश सिखाना (How To Learn English Fluently) चाहते हैं, तो कुछ बहुत ही आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

बच्‍चों को अच्‍छी इंग्लिश सिखाने के ल‍िए बहुत जरूरी है क‍ि उसके आसपास ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे वो आसानी से अंग्रेजी भाषा (English Speaking) को सीख सकें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बच्चे किताबों को पढ़कर या रटकर अच्छी और जल्‍दी अंग्रेजी नहीं सिख सकते हैं। अगर उन्हें इंग्लिश में फ्लूएंट करना चाहते हैं, तो आपको भी उनके साथ मेहनत करनी पड़ेगी। आइए देखें आप किन शानदार पैरेंटिंग टिप्‍स (Parenting Tips) को फॉलो कर सकते हैं।

इन टिप्स को फॉलो कर बच्चों को अच्छी अंग्रेजी सिखाएं:-

- इंग्लिश किड्स मूवीज और शोज दिखाएं

जैसा हमने आपको बताया कि बच्चे किताब पढ़कर इंग्लिश नहीं सिख सकते हैं, क्योंकि उन्हें इंटरेस्ट नहीं आता है। ऐसे में आप उन्हें बच्चों वाले इंग्लिश शोज और मूवीज देखने की आदत डाल सकते हैं। इससे उन्हें इंटरेस्ट भी आएगा और वह टीवी देखते-देखते इंग्लिश समझने और बोलने की कोशिश करने लगेंगे। अगर आपके बच्चे छोटे हैं, तो आप उन्हें इंग्लिश की राइम्स सुनाने की आदत डाल सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस तरह बच्चे अंग्रेजी ज्यादा जल्दी और आसानी से सीख जाते हैं।

- डिक्शनरी बहुत काम आएगी

अगर आप बच्चों को इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो आपको उन्हें शब्दों के असली मतलब भी बताने चाहिए। ऐसे में आप घर पर अंग्रेजी सीखने के लिए डिशक्‍नरी का इस्तेमाल करें। यह सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इससे शब्दों को बोलने, स्पेलिंग पढ़ने और उनके मतलब समझने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा बच्चे को अच्‍छी इंग्लिश सिखाने के लिए हमें डेली रुटीन में इस भाषा का इस्तेमाल करना चाह‍िए।

- शब्‍दों को रिपीट कराएं

आपको अपने बच्चों के सामने इंग्लिश वर्ड्स को ज्यादा से ज्यादा रिपीट करना चाहिए। जब बच्‍चे क‍िसी इंग्लिश वर्ड का इस्‍तेमाल करते हैं, तो उन शब्‍दों को रिपीट करें। इससे बच्‍चा उन शब्‍दों और वाक्‍यों का इस्तेमाल बार-बार करेंगे, इस तरह उन्हें यह शब्द और वाक्य याद रखने में आसानी होगी।

- बच्चों को बार-बार टोकें नहीं

बच्चे अपने लर्निंग फेज में इंग्लिश बोलते समय गलतियां करेंगे, यह बहुत ही लाजमी बात है। हालांकि, आपको उन्हें टोकने की जगह उनकी बात खत्म होने का इन्तजार करते हुए, बाद में आराम से उनकी गलती बतानी चाहिए। जब बच्‍चे इंग्लिश में कुछ बोलते हैं, तो उन्‍हें बीच में टोकना सही बात नहीं है। गलत बोलते-बोलते हुए ही बच्‍चे सही बोलना सीखते हैं। बाद में समय के साथ धीरे-धीरे वह इंग्लिश ग्रामर को भी सही करने लगेंगे। 

Also Read: Parenting: बच्चे को Summer Vacation में करवाएं ये एक्टिविटीज, फ्यूचर के लिए सही



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/UeuBpnj
https://ift.tt/2Pi9fMG
Parenting: बच्चों को बचपन से सिखाना चाहते हैं इंग्लिश, इन आसान टिप्स को करें फॉलो Parenting: बच्चों को बचपन से सिखाना चाहते हैं इंग्लिश, इन आसान टिप्स को करें फॉलो Reviewed by HealthTak on June 08, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.