Parenting Tips: बच्चों को बेहतरीन परवरिश देने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

बच्चों की परवरिश में इन बातों का ख्याल रखें।

बच्चों की परवरिश में इन बातों का ख्याल रखें।

Best Parenting Tips: सभी पैरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, मोबाइल-इंटरनेट और लगातार बदल रहे लाइफस्टाइल (Lifestyle) के कारण बच्चों की सही परवरिश (Upbringing) करना पैरेंट्स के लिए कई गुना ज्यादा मुश्किल हो गया है। बच्चे हमेशा अपने बड़ों को देखकर सीखते हैं, आपका व्यवहार, आपकी आदतें जैसी भी होंगी बच्चे उन्हें कॉपी करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में भागदौड़ और बिजी शेड्यूल के बावजूद आपको अपने बच्चों की हर छोटी और बड़ी हरकत पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनकी बचपन की कुछ गलत आदतें लाइफटाइम उनके साथ रह जाती हैं। यह बच्चों के फ्यूचर के लिए ठीक नहीं होता है। यही कारण है कि अगर अच्छे माता-पिता बनना है, तो आपको आज से ही अपनी 10 आदतों को छोड़ना (Parenting Tips) होगा।

बच्चों को हर छोटी बात पर डांटने से बचें

कई बार पैरेंट्स बेवजह बच्चों पर छोटी-छोटी बातों पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं या उन्हें डांटने लग जाते हैं। हालांकि, आपकी यह आदत बच्चों को कई गुना ज्यादा चिड़चिड़ा बना देती है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाते या उन्हें कुछ समझाते वक्त डांटने की बजाय प्यार से डील करें, क्योंकि ऐसा करने से बच्चा सवाल पूछने से डरता है और गुस्सैल बन जाता है।

खुद फैसले लेने दें

कई बार पैरेंट्स अपने बच्चों को फैसले लेने की आजादी नहीं देते हैं, इससे उनमें सोचने-समझने का विकास कम होता है। इस तरह आप अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनने से रोक रहे हैं। जब आप बच्चों को फैसल लेने की आजादी देंगे, तो उनकी क्रिएटिविटी निखरेगी। साथ ही, वह अपनी लाइफ में आने वाली समस्याओं से बच पाएंगे।

बच्चों को दोष ना दें

कई बार बच्चों की कुछ आदतें पैरेंट्स को अच्छी नहीं लगती। ऐसी स्थिति में उसे भला-बुरा न बोलें और उन्हें किसी भी चीज के लिए दोषी करार न दें। अच्छी पैरेंटिग का मतलब यह होता है कि आप कितने भी गुस्से में क्यों न हो, बच्चों के सामने ये बात जाहिर ना होने दें।

बच्चों को कंपेयर न करें

हर बच्चे की अपनी अलग खासियत होती है, इसलिए कभी भी अपने बच्चे को दूसरे से कंपेयर न करें। ऐसा हो सकता है कि आपका बच्चा किसी एक काम में अगर बुरा कर रहा है, तो किसी दूसरे काम में वह बहुत अच्छा हो। ऐसे में आपको अपने बच्चों की खासियत के बारें में पता करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

हर बार बच्चों की जिद न पूरी करें

कभी-कभी बच्चों की हर जिद पूरी करना आपके बच्चों को बिगाड़ सकता है। कई माता-पिता बच्चे की हर मांग को पूरा कर देते हैं, ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि ये आदत बच्चों पर बहुत बुरा असर डाल सकती है। ऐसे में बच्चों की बस जरूरी मांगों को ही पूरा करें।

गैजेट्स चलाने की अनुमति नहीं

आजकल के समय में बच्चे ज्यादातर वक्त स्मार्टफोन और गैजेट्स के साथ बिताते हैं। ऐसे में उनकी आंखों और मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में उनका विकास भी प्रभावित हो सकता है, यही कारण है कि बच्चों को गैजेट्स की छूट कम देनी चाहिए और मैदान में खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 

Also Read: Parenting: Twins बच्चों को होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, यहां देखें टिप्स 



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/McXWwJS
https://ift.tt/JtiNnXm
Parenting Tips: बच्चों को बेहतरीन परवरिश देने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल Parenting Tips: बच्चों को बेहतरीन परवरिश देने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल Reviewed by HealthTak on June 02, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.