How to get rid of cockroach: घर म ह ककरच क आतक त अपनए य उपय

घर में कॉकरोच से हैं परेशान तो करें ये काम।

घर में कॉकरोच से हैं परेशान तो करें ये काम।

How to get rid of cockroach in Monsoon: कॉकरोच (Cockroach) की समस्या तो हर घर में रहती ही है। ज्यादातर कॉकरोच घर की नालियों में, किचन और बाथरूम आदि में पाए जाते हैं। ये नालियों में से निकलने के बाद हमारे घरो में घुमते हैं और हमारे खाने-पीने की चीजों को भी दूषित करते हैं। इसके बाद जब हम इन खाने के चीजों का सेवन करते हैं तो हम सभी बीमार हो जाते हैं। कॉकरोच का घर में रहना किसी भी प्रकार से सही नहीं होता है, ये कई रोगों के वाहक होते हैं। इन्हें भगाने के लिए हम सभी कई प्रकार के कीटनाशकों (insecticide) का प्रयोग करते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इनके प्रयोग से घर का वातावरण प्रभावित होता है, जो सांस लेने में समस्या (Breathing Problem) पैदा करता है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) बताएंगे जिनके प्रयोग से आप इस कॉकरोच के समस्या का समाधान कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा (Baking Soda)

कॉकरोच के समस्या के समाधान के लिए आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले आप बेकिंग सोडा लें और उसमें 1 से 2 चम्मच पिसी हुई चीनी मिला दें। अब इस मिक्चर को घर के उन स्थानों में छिड़के, नालियों में डाले जहां से कॉकरोच निकलते हैं। ऐसा करने से निश्चित ही आपको इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: Dental Care Tips: इन चीजों से दूर होगी आपके दांतों की सड़न, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

नीम (Azadirachta Indica)

हम सभी जानते हैं कि नीम की पत्तियों से लेकर, इसकी टहनियां, फलियां और इसके तने कितने फायदेमंद होते हैं। नीम के पेड़ में औषधीय गुण पाया जाते हैं। इसका प्रयोग कई प्रकार के बीमारियों के इलाज में किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका प्रयोग कॉकरोच को भगाने के लिए भी किया जाता है। कॉकरोच को भगाने के लिए आप नीम के पत्तों का पाउडर या स्प्रे बनाकर कोनों और जहां से भी कॉकरोच निकलते हो वहां स्प्रे कर दें। ऐसा करने से कॉकरोच की समस्या कम हो सकती है।

लौंग (Clove) 

कॉकरोच को भगाने के लिए आप लौंग का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप लौंग को महिन पीसकर इसका बढ़िया सा पाउडर बना लें। इसके बाद फिर इस पाउडर को घर के कोनों, बाथरूम और जहां भी कॉकरोच की समस्या हो, वहां पर छिड़क दें। इसकी तीखी स्मैल के कारण कॉकरोच घर में नहीं रह पाएंगे, इसके साथ ही मानसून में घर में आने वाले और कीड़े-मकोड़ो की समस्या नहीं होगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/YAHXmlg
https://ift.tt/Pe6iTqt
How to get rid of cockroach: घर म ह ककरच क आतक त अपनए य उपय How to get rid of cockroach: घर म ह ककरच क आतक त अपनए य उपय Reviewed by HealthTak on June 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.