Haribhoomi Explainer: आज पर दनय मन रह पकनक पढय चकन वल वजह

Haribhoomi Explainer: 18 जून का दिन वाकई में बहुत खास दिन है। इस दिन एकतरफ जहां पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे (international fathers day) मना रही है, वहीं इस दिन अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस (international picnic day) भी मनाया जा रहा हैै। बच्चे हों या बड़े शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे घूमना-फिरना न पसंद हो। बात जब पिकनिक की आती है, तो बड़े-छोटे सभी उत्साहित हो उठते हैं। रोज की भागदौड़ और काम या पढ़ाई के बढ़ते बोझ की वजह से अक्सर लोग मानसिक रूप से काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में पिकनिक ही एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से लोग कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं और अपने माइंड को रिलैक्स कर सकते हैं।

सच में हर दिन के रूटीनी तनाव से मुक्ति पाने के लिए परिवार के लोग अपने व्यस्त कार्यक्रम और व्यस्त जीवन के बीच, अपने प्रियजनों के साथ कुछ समय बिताने के लिए घर से बाहर किसी सुरम्य लोकेशन पर एकत्र होते हैं, जिसे हम पिकनिक कहते हैं। पिकनिक मनाते हुए हम नई ऊर्जा, ताजी हवा से ताजा ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं। आइये आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस 2023 (international picnic day 2023) के अवसर पर इसके इतिहास, महत्व एवं सेलिब्रेशन आदि के बारे में विस्तार से...

क्या है पिकनिक डे का इतिहास (international picnic day history)

पिकनिक शब्द फ्रेंच के दो शब्दों पीक ओर निक (pique-nique) से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है एक सामाजिक कार्यक्रम, जहां हर कोई अपना भोजन शेयर करता है। हालांकि, पिकनिक डे का इतिहास अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन ज्यादातर सभी लोग यह मानते हैं कि फ्रांसीसी क्रांति के दौरान पिकनिक की शुरुआत एक तरह के अनौपचारिक भोजन के रूप में हुई थी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अब तक की सबसे बड़ी पिकनिक पुर्तगाल में हुई थी, जिसमें लगभग 20,000 लोगों ने भाग लिया था।

क्यों मनाया जाता है यह दिन (Why celebrate International Picnic Day)

ऐसा कोई दिन निश्चित नहीं है, जिसे आप सेलिब्रेट नहीं कर सकते। हालांकि परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक करनी हो तो लगभग असंभव हो जाता है क्योंकि सभी को काम से छुट्टी नहीं मिल पाती है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाने के लिए रविवार का दिन तय किया गया था क्योंकि भारत समेत ज्यादातर देशों में इस दिन छुट्टी होती है। बताया जाता है कि इस दिन को मनाने की शुरुआत फ्रांसीसी क्रांति के दौरान हुई थी। तब घर से बाहर दोस्तों और रिश्तेदारों साथ खाना खाने को पिकनिक कहा जाता था। आज पिकनिक के दौरान स्पोर्ट्स, डांस समेत कई एक्टिवटीज का आयोजन किया जाता है, जो कि इस दिन की अहमियत को और भी बढ़ा देती हैं।

पिकनिक में पब्लिक गैदरिंग (Public Gathering at Picnic)

आज के परिवेश में पिकनिक का अर्थ तनाव से बाहर निकलना बन गया है लेकिन पहले ऐसा नही था। पहले के समय में पिकनिक बाहर घूमना और अच्छा बाहरी भोजन खाने का साधन नहीं था, बल्कि यह कभी-कभी एक जैसे राजनीतिक हित वाले लोगों की एक तरह की गैदरिंग भी होती थी। साल 1989 में ऑस्ट्रिया और हंगरी की सीमा पर आयोजित पैन-यूरोपीय पिकनिक इस बात का सबूत है।

पिकनिक डे की खास बातें (Highlights of Picnic Day)

आज के दिन पर पूरी दुनिया में लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ बाहर कहीं घूमने जाते हैं और अपने खास लोगों से मिलते हैं। इस दिन आम तौर पर लाग पिकनिक पर अपने साथ भोजन, खेल, शीतल पेय, जूस और अन्य जरूरी चीजें ले जाते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में यह दिन अगस्त के पहले सोमवार को मनाया जाता है। इस दिन यहां लोगों को एक दिन की छुट्टी मिलती है और स्कूल और कॉलेज भी बंद रहते हैं।

भारत में भी पिकनिक सबको पसन्द (Indians also like picnic)

भारत में अक्सर लोग पिकनिक पर जाना पसंद करते हैं। और प्रकृति की गोद में बैठकर समय का आनंद उठाते हैं। इतना ही नहीं अपने साथ बहुत सारे आउटडोर गेम्स भी लेकर जाते हैं, जिनका मजा वो पिकनिक पर खूब उठाते हैं। करीब 1 सप्ताह पहले से ही पिकनिक पर जाने की तैयारियां सभी जोरों-शोरों पर शुरू कर देते।

इतिहास की सबसे बड़ी पिकनिक पार्टी (Biggest picnic party in history)

पिकनिक तो सभी मनाते हैं, लेकिन पुर्तगाल में पिकनिक पार्टी पर रिकॉर्ड भी मनाया गया है। 2009 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। उस दौरान पिकनिक में 22 हजार 232 लोग शामिल हुए थे। पिकनिक पार्टी में आए सभी लोगों को पहले काउंट किया गया था। इसके बाद उनके हाथों पर गिनती के लिए बैंड भी लगाया था।

Also Read: Haribhoomi Explainer: भारत के अमीर लोग देश छोड़कर जा रहे विदेश, जानिये कहां हो रहे हैं शिफ्ट

पिकनिक को ऐसे बनाएं खास (Make picnic party special)

इस मौके को आप परिवार के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे और खास बनाना चाहते हैं, तो आपको दोस्तों और उनके परिवारों से साथ एक जगह पर पिकनिक के लिए जमा होना चाहिए। यहां बाहर का खाना न खाएं, बल्कि घर में बनाया हुआ फूड अपने साथ लेकर जाएं। अगर आप चाहें तो पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर भी टेस्टी फूड्स तैयार कर सकते हैं। फूड के अलावा आप ऐसी फन एक्टिविटी कर सकते हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आए। कई तरह के पिकनिक गेम्स होते हैं, जिन्हें बच्चे ही क्या बड़े भी एंजॉय करते हैं, आप भी उन गेमों को खेल कर आनंद उठा सकते हैं। गेम के साथ ही आप पिकनिक स्पॉट पर म्यूजिक या संगीत को भी एंजॉय कर सकते हैं। बेहतरीन गानों पर जमा हुए लोगों के साथ डांस करें या फिर आपको गाना गाने का शौक है, तो ये एक्टिविटी भी आप कर सकते हैं। ये तरीका आपको बहुत पसन्द आएगा और आपके पिकनिक प्लान को भी सफल कर देगा।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/Hk4Tmhg
https://ift.tt/VWayDBI
Haribhoomi Explainer: आज पर दनय मन रह पकनक पढय चकन वल वजह Haribhoomi Explainer: आज पर दनय मन रह पकनक पढय चकन वल वजह Reviewed by HealthTak on June 18, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.