Travel Tips For Older Peoples: जब हम लोग घर के बच्चों या बुजुर्गों (Travelling With Elders) के साथ कहीं भी घूमने का प्लान बनाते हैं, तो कुछ खास तैयारियां करनी होती हैं। बच्चे हो या बड़े, यात्रा के दौरान दोनों के ही स्वास्थ्य और कम्फर्ट का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप उनकी एक्स्ट्रा केयर नहीं करेंगे, तो ट्रिप का मजा किरकिरा भी हो सकता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ट्रिप के दौरान या पहले हमें कौन सी बातों का खास ख्याल रखना होता है। आज के इस अट्रिकल में हम आपको घर के बड़े-बुजुर्गों की देखरेख कैसे करनी है, इस पर कुछ बहुत ही जरूरी टिप्स बताएंगे। आइये बिना वक्त बर्बाद किए देखते हैं कि किस तरह आप अपने पैरेंट्स या ग्रैंड पैरेंट्स के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपनी ट्रिप (Travel Destinations) को यादगार बना सकते हैं।
ट्रिप पर जाने से पहले चेकअप करवाएं
जब भी आप अपने घर के बड़ों को धार्मिक या फिर किसी भी तरह की ट्रिप पर लेकर जाने का प्लान बनाएं, तो पहले उनका फुल बॉडी चेकअप जरूर करवाएं। यह प्रोसेस थोड़ा महंगा पड़ेगा, लेकिन आप ट्रिप पर होने वाली किसी भी असुविधा से अपने बड़ों को बचा पाएंगे। कहीं भी जाने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। फुल बॉडी चेकअप करवाने से आपको उनकी समस्याओं का भी पता चल जाएगा और अगर चेकअप के बाद कुछ परेशानी हो, तो आप प्लान कैंसिल भी कर सकते हैं।
कम्फर्टेबल ट्रिप के लिए टिकट और होटल बुकिंग
अगर आप उम्र दराज लोगों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ट्रेन या प्लेन की टिकटों को पहले से बुक करवानी चाहिए। इस तरह उन्हें सीट्स के बदलने और आराम करने में खलल जैसी परेशानियां नहीं होती हैं। इसके साथ ही आप डेस्टिनेशन पर पहले से होटल रूम की ऑनलाइन बुकिंग करवा लें। इस तरह आपको और उन्हें किसी को भी ज्यादा घूमना नहीं पड़ेगा और सफर की थकान उतारने के लिए कम्फर्टेबल जगह भी मिल जाएगी।
सही डेस्टिनेशन चुनना बहुत ज्यादा जरूरी
अगर आप अपने घर के बड़ों को किसी धार्मिक जगह पर लेकर जा रहे हैं, तो आपको उनके कम्फर्ट के हिसाब से डेस्टिनेशन चुननी चाहिए। अगर आपके बड़ों को स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी भी समस्या है, तो आप उन्हें बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाली और पहाड़ों वाली जगह ले जाने से बचें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दवाइयां और अन्य सभी जरूरत की चीजें साथ रखें
जब भी आप अपने बड़ों के साथ कहीं घूमने निकलें, तो आपको अपने साथ फर्स्ट ऐड का पूरा समान होना चाहिए। आप उनकी दवाइयां और जरुरत का अन्य सभी समान अपने साथ लेकर जाएं। इससे आप भविष्य में होने वाली किसी भी असुविधा के लिए पहले से तैयार रहेंगे।
Also Read: Richest Temples: भारत के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट, सालाना आय जान उड़ जाएंगे होश
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/7DyWOit
https://ift.tt/p3CFTdj
No comments: