Sunscreen लगाने के फायदे ही नहीं... कई होते हैं नुकसान, यहां देखें

सनस्क्रीन लगाने से होने वाले नुकसान।

सनस्क्रीन लगाने से होने वाले नुकसान।

Know Side Effects Of Sun Screen: हम सभी को सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में तेज धूप से बचने के लिए सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है। सनस्क्रीन की मदद से हमारी स्किन डैमेज होने से बच जाती है और यूवी किरणों से भी सुरक्षित रहती है। इसके साथ ही सनस्‍क्रीन हमारी त्वचा को सनबर्न और रिंकल जैसी समस्याओं से भी बचाती है। अब तक हमने सनस्क्रीन के फायदों पर बात की है। मगर क्या आप ये जानते हैं कि अगर सनस्क्रीन का जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो इसकी वजह से स्किन पर एलर्जी, रैश, जलन, खुजली जैसी समस्‍या भी हो सकती है। आइये आज हम आपको बताएंगे कि सनस्क्रीन (Sunscreen) का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाली परेशानियां

एक्‍ने और पिंपल्‍स की समस्या

अगर आप जरूरत से ज्यादा मात्रा में सनस्‍क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इससे आपको पिंपल्‍स हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सनस्‍क्रीन चुने और इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें।

एलर्जी होने का खतरा

सनस्क्रीन में कुछ ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस वजह से आपकी स्किन पर जलन, सूजन, रैश, दाने और खुजली जैसी समस्या शुरू हो सकती है। कई बार यह गंभीर एलर्जी का भी कारण बन जाती है।

आंखों में हो सकती है जलन

जैसा कि हम सभी जानते हैं, इंसान की बॉडी में आंखें सबसे सेंसिटिव पार्ट होती हैं। यही कारण है कि हार्श कैमिकल के संपर्क में आने से इनमें जलन होने लग जाती है। ऐसे में सनस्‍क्रीन लगाने पर कई बार आंखें लाल होने लगती है।

बालों की जड़ में पस भरना

कई बार सनस्‍क्रीन लगाने के बाद स्किन के हेयरी एरिया में अजीब सा दर्द महसूस होने लगता है। बता दें कि यह दर्द हेयर फॉलिकल्‍स में पस भरने की वजह से होता है। ऐसा होने पर आपको तुरंत डॉक्‍टर से चेकअप करवाना चाहिए। 

Also Read: स्किन टाइप से पहचानिए कौन सी Sunscreen आपके लिए बेस्ट, पढ़ें डिटेल्स



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/OQS2DoA
https://ift.tt/b3iY6wx
Sunscreen लगाने के फायदे ही नहीं... कई होते हैं नुकसान, यहां देखें Sunscreen लगाने के फायदे ही नहीं... कई होते हैं नुकसान, यहां देखें Reviewed by HealthTak on May 23, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.