Skin Care: रात में मेकअप रिमूव करना भूल गई हैं, तो उठते ही फॉलो करें ये रूटीन

फॉलो करें ये बेहतरीन स्किन केयर रूटीन।

फॉलो करें ये बेहतरीन स्किन केयर रूटीन।

Best Skin Care Tips: लड़कियों के लिए मेकअप उनके डेली रूटीन का हिस्सा होता है। वह घर से बहार निकलते वक्त अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, मेकअप में मौजूद कई तरह के केमिकल्स महिलाओं की स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। यही कारण है कि हमेशा रात को सोते समय मेकअप को अच्छी तरह रिमूव करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप कितनी भी थकी हुई क्यों न हो, सोने से पहले मेकअप हटाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। मगर कई बार हम इतने ज्यादा थक जाते हैं कि मेकअप हटाने की हिम्मत नहीं होती है। ऐसे में सुबह उठकर बहुत सारा पछतावा होता है कि स्किन खराब हो जाएगी। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो हम आपको बताएंगे की कौन सी टिप्स का इस्तेमाल करके आप स्किन केयर को बेहतरीन (Skin Care Tips) बना सकती हैं।

सुबह मेकअप हटाते के बाद इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें

- मेकअप हटाएं: अगर आप रात को बिना मेकअप हटाए सो गई हैं, तो सबसे पहले रिमूवर की मदद से अच्छी तरह मेकअप हटाएं। इसके लिए आप किसी भी मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

- क्लींजिंग: सुबह मेकअप हटाने के बाद सबसे पहला काम आपको क्लींजिंग का करना है। इसके लिए आपको साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है, किसी भी जेल फेस वॉश की मदद से स्किन को क्लीन करें। इससे आपकी स्किन पर मौजूद गंदगी साफ हो जाएगी।

- स्क्रब: मेकअप आपके पोर्स को बंद कर देता है। ऐसे में रात भर अगर आपने मेकअप लगा कर रखा है, तो पोर्स का बंद होना लाजमी है। इससे मुंहासे होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है और स्क्रब करना जरूरी होता है। स्किन को एक्सफोलिएट करने से आपकी स्किन पोर्स क्लीन हो जाते हैं।

- फेस मास्क: स्क्रब के बाद अगला स्टेप आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाना है। इसके लिए आप कूलिंग और सूदिंग फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो एलोवेरा या फिर खीरे का फेस मास्क घर में ही बना कर यूज कर सकती हैं।

- मॉइश्चराइज : सबसे आखिरी स्टेप स्किन को मॉइस्चराइज करना होता है। फेस मास्क लगाने के बाद आपकी स्किन को हाइड्रेशन की जरूरत होती है, तो फिर आप अपने फेस के हिसाब का मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Also Read: Warts: शरीर पर निकल रहे मस्सों से परेशान, इन घरेलू नुस्खों से पाएं इंस्टेंट राहत



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/DfmtCLl
https://ift.tt/B9Lq0uv
Skin Care: रात में मेकअप रिमूव करना भूल गई हैं, तो उठते ही फॉलो करें ये रूटीन Skin Care: रात में मेकअप रिमूव करना भूल गई हैं, तो उठते ही फॉलो करें ये रूटीन Reviewed by HealthTak on May 30, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.