भारत में इन जगहों पर होती है बेहतरीन Scuba Diving, यहां देखें लिस्ट

स्कूबा डाइविंग के लिए बेहतरीन जगहें।

स्कूबा डाइविंग के लिए बेहतरीन जगहें।

Best Scuba Diving Destinations In India: हम सभी के मन में पानी के नीचे की दुनिया देखने की इच्छा होती है। हम ये जानना चाहते हैं कि जिस तरह जमीन के ऊपर की दुनिया बहुत ही रंगीन और खूबसूरत होती है, क्या उतनी ही खूबसूरत पानी के नीचे की दुनिया भी होगी। ऐसे में कई लोगों को समुद्र में रहने वाले जीवों की जिंदगियों को नजदीक से देखने और उनके बारे में जानने की इच्छा होती है। आपकी इस इच्छा और क्यूरोसिटी को शांत करने के लिए आप स्कूबा डाइविंग का सहारा ले सकते हैं। अगर आप अपनी लाइफ में कुछ एडवेंचर और इंफॉर्मेटिव करना चाहते हैं, तो स्कूबा डाइविंग से बेहतर और शानदार तरीका कोई हो ही नहीं सकता है। आइये जानें भारत में स्कूबा डाइविंग के लिए बेहतरीन जगहें (Travel Destinations) कौन सी हैं।

Andaman Nicobar


आप भारत में स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं, तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में घूमने जा सकते हैं। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में अलग-अलग तरह के समुद्री जीव पाए जाते हैं। यही कारण हैं कि अंडमान को भारत का सबसे शानदार स्कूबा डाइविंग डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां का साफ पानी लाइफ का सबसे बेस्ट स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस देगा। जब आप पानी में डाइव करेंगे, तो आपको कछुए, मोरे ईल्स, ट्रेवेली, मंटा रे और बैटफिश जैसे अलग-अलग समुद्री जीव दिखेंगे। ऐसे में आपको स्कूबा डाइविंग के लिए यहां जरूर जाना चाहिए।

Lakshadweep


अगर आप स्कूबा डाइविंग के लिए बेहतरीन विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो अरब सागर में स्थित लक्षद्वीप द्वीप समूह बेहतरीन ऑप्शन है। स्कूबा डाइविंग करने के शौकीनों के लिए यह भी बहुत ही बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित होगा। यहां के क्रिस्टल क्लियर पानी में आपको एक बहुत ही खूबसूरत दुनिया देखने को मिलेगी। यही कारण है कि स्कूबा डाइविंग के लिए लक्षद्वीप भी बहुत बेहतरीन जगह है। अगर फेमस डाइविंग स्पॉट्स की बात करें, तो लॉस्ट पैराडाइज, फिश सूप, प्रिंसेस रॉयल, क्लासरूम, मंटा पॉइंट और डॉल्फिन रीफ जा सकते हैं।

Goa


गोवा में एडवेंचर के लिए बहुत सी एक्टिविट्स आप कर सकते हैं। यहां टूरिस्ट के मनोरंजन के लिए बहुत कुछ है, भारत के पश्चिमी तट पर स्थित यह राज्य एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अरब सागर के पानी में स्कूबा डाइविंग का मजा लेना आपके लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

Also Read: Rajasthan की सबसे खतरनाक भूतिया जगहें, शाम 6 बजे के बाद बिल्कुल ना जाएं



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/qURmVIA
https://ift.tt/c4yr1UF
भारत में इन जगहों पर होती है बेहतरीन Scuba Diving, यहां देखें लिस्ट भारत में इन जगहों पर होती है बेहतरीन Scuba Diving, यहां देखें लिस्ट Reviewed by HealthTak on May 05, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.