Mothers Day 2023 Celebration: सभी बच्चों को अपनी मां की अहमियत का अहसास होता है, लेकिन वो अपनी मां के सामने अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन्हें 14 मई यानी मदर्स डे के दिन की मदद लेनी पड़ती है। सभी बच्चे अपनी मां को सप्राइज देना चाहते हैं। हालांकि बहुत से बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनको पढ़ाई या जॉब की वजह से अपनी मां से दूर किसी दूसरे शहर में रहना पड़ता है। ऐसे में वो चाहकर भी अपनी मां के साथ मदर्स डे (Mothers Day) सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप दूर रहकर भी अपनी मां को उनकी अहमियत का अहसास करवा सकते हैं और मदर्स डे की बधाइयां दे सकते हैं।
मम्मी को वीडियो कॉल करें
अगर आप घर से दूर रह रहें और अपनी मां से रोजाना वीडियो कॉल पर बात नहीं कर पाते हैं, तो मदर्स डे पर आप अपनी मां को वीडियो कॉल कर सकते हैं। आप अपनी मम्मी को बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। साथ ही, आप उन्हें ये भी बता सकते हैं कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है।
मां को लेटर लिखें
मदर्स डे के अवसर पर अगर आप अपनी मां को लेटर लिखेंगे, तो उन्हें अच्छा लगेगा। आजकल के मैसेज के जमाने में लेटर्स लिखना बहुत ही क्यूट लगता है। इसके जरिये आप अपनी वो भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं, जो आप अपनी मम्मी से कहने में शरमाते हैं। जब आप लेटर को अपने हाथ से लिखेंगे, तो आपकी मम्मी उसे अपने पास संजोकर रखेगी।
मां की पसंद के गिफ्ट भेजें
मदर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपनी मां को उनकी पसंदीदा चीज या उनकी जरूरत की चीज गिफ्ट में दे सकते हैं। उनको सबसे ज्यादा जो चीज भी पसंद हो या फिर कोई ऐसी चीज, जिसकी उन्हें जरूरत हो आप उन्हें गिफ्ट करेंगे, तो उन्हें बहुत खुशी होगी। आप उन तक ये गिफ्ट पहुंचाने के लिए कोरियर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मां को घूमने भेजने का प्लान
अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां से दूर हैं, तो आपको मन छोटा नहीं करना है। आप अपनी मम्मी के दिन को दूर रहकर भी खास बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी मां को उन जगहों पर भेजने का प्लान बनाना होगा, जहां वो जाना चाहती हैं। इसके लिए आप अपने बाकी घरवालों की मदद ले सकते हैं। आप उनके साथ अपनी मम्मी को घूमने के लिए भेज सकते हैं।
Also Read: Mother's Day पर मां के साथ देखें ये फिल्में, एंटरटेनमेंट की फूल डोज
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/EwZnyOP
https://ift.tt/DgrhQCP
No comments: