Best Travel Destinations Of Bhopal: भारत में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं, जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। देश में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ों से लेकर राजस्थान के किलों तक देखने के लिए बहुत कुछ है। ऐसे में अगर आप शिमला, मनाली और गोवा जैसी जगहों पर घूमने नहीं जाना चाहते हैं, तो आप भोपाल (Bhopal) का रूख कर सकते हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल देशभर में अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक स्मारकों और धार्मिक वजहों को लेकर बहुत मशहूर हैं। अगर आप यहां अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने जाएंगे, तो आपको बहुत मजा आएगा। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भोपाल यात्रा (Bhopal Tourism) में आप कहां-कहां घूमने (Travel Destinations) जा सकते हैं।
Sanchi Stupa
सांची के स्तूपों को फेमस यूनेस्को धरोहर में काउंट किया जाता है। यहां जाकर आप इतिहास के बारे में बहुत सी नई बातों को जान सकते हैं। बता दें कि सांची के स्तूप अपनी बौद्ध संरचनाओं के लिए दुनियाभर में मशहूर है। सांची भोपाल से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, बता दें कि तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और 12वीं शताब्दी ईस्वी के बीच इन स्तूपों को मौर्य काल में बनाया गया था।
Van Vihar National Park
आप अगर भोपाल में बेहतरीन घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं, तो आप वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। बता दें कि साल 1979 में इस जगह की स्थापना हुई थी और ये भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। यहां आपको कई प्रजाति के पक्षी, जीव-जंतु और कई प्रकार के पेड़-पौधे देखने को मिल जाएंगे। यह फैमिली आउटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है।
Gohar Mahal
बता दें कि गौहर महल को हिंदू और मुगल वास्तुकला के परफेक्ट बैलेंस के साथ बनाया गया है। इस महल का नाम भोपाल की पहली महिला शासक कुदसिया बेगम के नाम पर रखा गया है, उन्हें गौहर बेगम के नाम से जाना जाता है। यहां आप इतिहास की बहुत ही खूबसूरत छाप देख सकते हैं, गौहर महल ऊपरी झील के किनारे पर स्थित है। यहां से बहुत ही देखने लायक नजारे दिखते हैं।
Bhimbetka Caves
आपने भीमबेटका की गुफाओं के बारे में शायद पहले सुना होगा, यह जगह आपको शहर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर मिलेगी। ये गुफाएं विंध्य पर्वत की तलहटी पर स्थित है और बता दें कि ये एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। इस जगह पर आपको रॉक पेंटिंग और खूबसूरत नक्काशी देखने को मिलेगी।
Also Read: Mothers Day पर प्लान करें सरप्राइज ट्रिप, देखें बेहतरीन डेस्टिनेशंस
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/DNxZT93
https://ift.tt/uiteYES
No comments: