Know How To Handle High Heels: लड़कियां अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बहुत सी जद्दोजहद करती हैं। वह अपने कपड़ों से लेकर जूतों तक, हर चीज ट्रेंडिंग और स्टाइलिश चूज करती हैं। एक लड़की को खूबसूरत दिखाने में जितना योगदान अच्छे आउटफिट का होता है, उतने ही जरूरी फुटवियर भी होते हैं। लड़कियां ज्यादातर अपनी ड्रेसेस के साथ हील्स कैरी करना पसंद करती हैं। हील्स उनकी खूबसूरती में भले ही दो गुना इजाफा कर देते हैं, लेकिन यह पहनने में हर किसी के लिए कम्फर्टेबल नहीं होते हैं। कई लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जिन्हें हील्स कैरी करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप हील्स पहनने में पैर में बहुत दर्द होने या घाव जैसी परेशानियों का सामना कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि आप आसानी हील्स को कैसे पहन (Fashion Tips) सकती हैं।
हील्स के साइज पर दें ध्यान
अगर आपको पैर में घाव की समस्या हो रही है, तो यह साइज की समस्या के कारण भी हो सकता है। ऐसे में हाई हील्स कभी भी आपको जल्दबाजी में नहीं खरीदनी चाहिए, इसलिए जब भी आप हाई हील्स की शॉपिंग करें, तो इसको पहन कर साइज जरूर चेक करें। साथ ही, ये भी ध्यान रखें कि ये आरामदायक होना चाहिए। ऐसे में बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे ब्रांड की हील्स चूज करें।
समय के साथ हील्स पहनने की आदत डालें
कई महिलाओं को हील्स पहनना पसंद नहीं होता है, लेकिन फिर भी वह ओकेजनली हील्स पहन लेती हैं। ऐसे में किसी भी खास मौके पर अचानक से हाई हील्स पहनना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। यही कारण है कि आपको धीरे-धीरे हील्स पहनने की आदत डालना शुरू करना चाहिए। आप चाहें, तो हील्स को घर पर पहन कर भी चलने की प्रेक्टिस कर सकती हैं।
पेंसिल की जगह ब्लॉक हील से करें शुरुआत
अगर आप कभी-कभी हील्स पहनती हैं, तो आपको सीधे पेंसिल हील्स नहीं पहननी चाहिए। यह आपके लिए बहुत रिस्की साबित होगा। अगर आप हील्स पहनने की आदत डालना चाहती हैं, तो पेंसिल की जगह आप ब्लॉक हील्स से शुरुआत कर सकती हैं। इसके बाद जब आप इनको पहनने में सहज महसूस करेंगी, तब आप हाई पेंसिल हील्स ट्राई कर सकती हैं।
हील्स की लेंथ का भी रखें ख्याल
जब आपको हील्स पहनने की आदत पड़ने लग गई है, तो बाहर कहीं जाते समय एकदम से ज्यादा लंबी हील्स कैरी नहीं करनी चाहिए। आपको शुरूआती दिनों में केवल 2-3 इंच की हील्स ही कैरी करनी चाहिए। जब आपको अच्छी तरह हील्स को हैंडल करने की आदत हो जाए, तब ही आप 4-5 इंच की हील्स कैरी करने का ट्राई करें।
Also Read: Sneakers और Running Shoes में क्या है अंतर, पहनते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/sztTSX4
https://ift.tt/p3CFTdj
No comments: