Cancer Symptoms: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके लक्षणों की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल काम होता है। इस बीमारी के लक्षण संपूर्ण तरीके से तभी दिखाई पड़ते हैं, जब ये शरीर में पूरी तरह से फैल जाता है। हालांकि शरीर में हो रहे कुछ बदलावों पर नजर रखकर आप इस बीमारी का जल्द से जल्द पता लगा सकते हैं। आपको बता दें कि कई बार रात को बेवजह पसीना आना ल्यूकेमिया और लिम्फोमा सहित कई प्रकार के कैंसर का संकेत हो सकता है। हालांकि रात को पसीना आने के कई और कारण भी हो सकते हैं, जिनमें इन्फेक्शन, कुछ मेडिसिन या मेनोपॉज भी काफी हद तक शामिल हैं।
कैंसर को एक साइलेंट किलर बीमारी की श्रेणी में रखा गया है, इसलिए शरीर में होने वाली छोटी से छोटी परेशानी को भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कैंसर के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आपको अपने अंदर ये लक्षण दिखाई दें, तो जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लें।
1. शरीर में बेवजह दर्द होना: शरीर के किसी भी अंग में होने वाले दर्द को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि दर्द इस बात का संकेत देते हैं कि शरीर में कुछ न कुछ तो गलत हो रहा है। अगर आप शरीर में दर्द महसूस कर रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाएं, क्योंकि अगर ये किसी बीमारी के कारण हो रहा है, तो इसका समय पर पता चल जाएगा और इलाज भी सही वक्त रहते हो जाएगा।
2. वजन घटना: अगर आपका वजन बिना किसी मेहनत या प्रयासों के कम हो रहा है, तो इसे हल्के में न लें। दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि वजन किसी बीमारी से पीड़ित होने के कारण भी घटने लगता है। वजन घटने की समस्या पेट, थायरॉइड की परेशानी और कैंसर की वजह से भी पैदा हो सकती है।
3. शरीर में गांठ और सूजन पड़ना: गांठ एक ऐसा लक्षण है, जो कैंसर के मामलों में सबसे ज्यादा दिखाई देता है। ज्यादातर मरीज शरीर की गांठों की वजह से ही कैंसर जैसी बीमारी के शिकार हो जाते हैं। अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से या अंग में कोई गांठ महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करवाएं क्योंकि ये कैंसर भी हो सकता है। इसके साथ ही, शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली सूजन कैंसर की बीमारी का संकेत हो सकती है।
Also Read: महिलाओं में बढ़ा Ovarian Cancer का खतरा, जानें शुरूआती लक्षण और बचाव
4. बिना किसी कारण ब्लीडिंग होना: पॉटी, यूरिन या उल्टी में बिना किसी वजह खून आना इग्नोर करने वाली बात नहीं है। ये किसी खतरनाक बीमारी या फिर कैंसर का संकेत हो सकता है।
5. त्वचा में बदलाव: स्किन पर होने वाले कुछ बदलाव भी कैंसर की ओर इशारा करते है, जैसे कोई घाव बनना, अजीबोगरीब तिल पैदा होना, स्किन के कलर में चेज आना, शरीर के किसी हिस्से में खुजली होना या खून निकलना आदि। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/D3CacnX
https://ift.tt/yBcYbiq
No comments: