Viral News: 600 रूपये के खास पान को लोग कर रहे हैं खूब पसंद ,आखिर क्या है इस पान की खासियत और क्यों लोगों को नहीं लग रहा पान महंगा
Viral News: आपको पान खाने के कई शौकीन मिल जाएंगें। इसका अंदाजा आप गली कूचे की दीवार और सड़क पान की पीक से सजी हुई देखकर लगा सकते हैं। आज के दौर में पान लोगों के लिए माउथ फ्रेशनर बन चुका है। मार्केट में आपको चॉकलेट पान, फायर पान, स्मोक पान से लेकर पान के तरह तरह के फ्लेवर भी मिल जाएंगे। वहीं अब लोगों के बीच सोने के पान का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग इस पान को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस सोने की पान काफी चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि इस पान को बनाने के लिए इलायची, खजूर, लौंग, नारियल, गुलकंद, मीठी चटनी, चॉकलेट, मुलेठी, मीठी चटनी, चेरी और गोल्ड वर्क का इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए शुद्ध गोल्ड के वर्क का यूज होता है।
इस पान को खाने के लिए आपको 600 रूपये चुकाने होंगे। यह पान आपको दिल्ली के क्नॉट प्लेस में मिल जाएगा। इस पान के बारे में सुनते ही लोगों का इसे खाने का मन करने लगता है। वहीं लोगों का कहना है कि इसे खाने के लिए 600 रूपये ज्यादा नहीं हैं।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/2OqZPkH
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: