नाश्ते में बनाएं पनीर प्याज सैंडिवच, नोट करें रेसिपी

नाश्ते में बनाएं पनीर प्याज सैंडिवच, नोट करें रेसिपी (फाइल फोटो)

नाश्ते में बनाएं पनीर प्याज सैंडिवच, नोट करें रेसिपी (फाइल फोटो)

ज्यादातर लोगों को पनीर खाना पसंद होता है। ऐसे में आप पनीर का सैंडविच बनाकर खा सकते हैं। आज हम आपको पनीर प्याज का सैंडविच बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इसे आप नाश्ते में बनाकर खा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

ब्रेड स्लाइस - 4

पनीर (कद्दूकस किया हुआ) - 1 कप

प्याज (कटी हुई) - 1 कप

शिमला मिर्च (कटी हुई) - 1 कप

चाट मसाला - 1/4 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच

हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच

नमक - स्वादानुसार

तेल - जरूरत के अनुसार

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल गर्म करके इसमें प्याज और शिमला मिर्च डालकर हल्का भूनें।

- फिर इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला मिलाएं। -

- इसके बाद फिर पनीर मिलाकर 2 मिनट तक पका लें।

- फिर तय समय बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण तैयार है।

- इसके बाद अब एक ब्रेड की स्लाइस पर एक चम्मच मिश्रण का रखकर दूसरी ब्रेड से कवर करें।

- अब मीडियम आंच पर तवे पर तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें।

- फिर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें।

आपका पनीर प्याज सैंडविच तैयार है।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3drNq8D
https://ift.tt/3gDlSOQ
नाश्ते में बनाएं पनीर प्याज सैंडिवच, नोट करें रेसिपी नाश्ते में बनाएं पनीर प्याज सैंडिवच, नोट करें रेसिपी Reviewed by HealthTak on April 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.