जिस तरह हम शरीर के बाकी हिस्सों की अच्छी तरह से देखभाल करते हैं। उसी तरह कानों की भी देखभाल करना बहुत जरूरी है। कान दर्द के कई और कारण हो सकते हैं। कान में गंदगी जमा होना, खुश्की, कान में बलगम इकट्ठा होना, कान में पानी चले जाने जैसी समस्याओं से भी कान दर्द हो सकता है। कान के मामूली दर्द को आप इन घरेलू नुस्खों की मदद से भी दूर कर सकते हैं।
- जैतून का तेल
कान दर्द में गुनगुना जैतून का तेल औषधि का काम करता है। कान का सूनपन भी ठीक करता है।
- केले के तना
केले के तने का रस निकाल कर कान में डालने से दर्द से राहत मिलती है।
Also Read: वजन कम करने में मदद करता है तरबूज, इसके और भी फायदे जानकर रह जाएंगे दंग
- अजवाइन का तेल
अजवाइन और सरसों का तेल मिलाकर डालने से कान दर्द से छुटकारा मिलता है।
- ऑलिव तेल
ऑलिव या बेबी ऑइल को कान में डालने से दर्द में आराम पहुंचता है। 5. प्याज प्याज काटकर पतले साफ कपड़े में रखकर पोटली बना लें। पोटली को कान पर रखें। आराम मिलेगा।
- लहसुन
सरसों के तेल को लहसुन की कली के साथ गर्म करने पर गुनगुना करके कान में डालने पर दर्द से राहत मिलती है।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3ukkxBW
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: