गर्मियों में तेज धूप और धूल मिट्टी के कारण बालों से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। जिसमें बालों में बदबू आना भी शामिल है। ये बदबू कई बार इतनी ज्यादा आने लगती है कि लोगों के बीच शर्मिंदा होना पड़ जाता है। ऐसे में महिलाएं इससे निजात पाने के लिए काफी जतन करती है। जिसके बावजूद कोई खास फर्क नहीं दिखता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी के चलते परेशान हैं तो इससे निजात पाने के लिए हम आपको घरेलू नुस्खो के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन नुस्खो के बारे में।
टी ट्री ऑयल
इसके लिए आप जोजोबा ऑयल में टी ट्री ऑयली की कुछ बूंदे मिक्स करें। इसके बाद इसे आप अपने स्कैल्प और बालों में अच्छे से लगाएं। 30 मिनट तक बालों में लगे रहने के बाद आप शैम्पू कर लें।
नींबू का रस
इसके लिए आफ दो कप गर्म पानी में 2 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। बालों को शैम्पू करने के बाद नींबू वाला पानी बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद आप शैम्पू न करें। इसे आप हफ्ते में दो बार करें।
Also Read: इन घरेलू कामों को करने से तेजी से होता है Weight Loss, डाइटिंग और एक्सरसाइज की नहीं पड़ती जरूरत
बेकिंग सोडा
इसके लिए आप एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं और फिप बालों को सोडा के घोल से धों लें। इसे आप हफ्ते में एक बार करें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3r8BjC5
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: