Holi 2021: होली का त्योहार रंग के बिना अधूरा है। वहीं होली के रंग बालों और चेहरे से निकाल पाना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में कई बार इससे त्वचा को नुकसान पहुंचने का भी डर रहता है। इसलिए लोग इससे बचने के लिए होली आने से पहले ही रंग निकालने और इससे होने वाले नुकसान से बचने के टिप्स की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आपकी मदद के लिए आज हम आपको शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप होली के जिद्दी के रंगों को आसानी से निकाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन शानदार टिप्स के बारे में।
हर स्किन टाइप के लिए उबटन
सामग्री
संतरे के छिलके का पाउडर - 2 बड़े चम्मच
नींबू के छिलके का पाउडर - 2 बड़े चम्मच
आटे का चोकर - 1 बड़ा चम्मच
शहद - 1 बड़ा चम्मच
दही - 1 बड़ा चम्मच
तिल का तेल - 1 बड़ा चम्मच
उबटन बनाने का तरीका
- इसके लिए आप सभी चीजों को एक कटोरी में डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
- इसके बाद इसे फेस पर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए फेस पर लगाए।
- 5 मिनट तक ऐसा करने के बाद पानी से फेस धो लें।
ड्राई स्किन वाले के लिए उबटन
सामग्री
शहद - 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल - 1 बड़ा चम्मच
मिल्क पाउडर - 4 बड़े चम्मच
ऐसे बनाएं उबटन
- इसके लिए आप एक कटोरी में मिल्क पाउडर डालें।
- इसके बाद इसमें गुलाब जल और शहद मिक्स करें।
- फिर इसे 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और तय समय के बाद चेहरे को पानी की मदद से धो लें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3tATXnC
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: