नींबू पानी पीना है पसंद तो एक बार जरूर जान लें इसे पीने के नुकसान, कई समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना

नींबू पानी पीना है पसंद तो एक बार जरूर जान लें इसे पीने के नुकसान, कई समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना (फाइल फोटो)

नींबू पानी पीना है पसंद तो एक बार जरूर जान लें इसे पीने के नुकसान, कई समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना (फाइल फोटो)

Lemon Water Side Effect: गर्मियां (Summer) शुरू हो चुकी हैं। वहीं गर्मियों में ज्यादातर लोग नींबू पानी (Lemon Water)का सेवन करते हैं। इसके साथ ही आपने ज्यादातर लोगों को वजन कम करने के लिए नींबू पानी का सेवन करते हुए देखा होगा(Lemon Water For Weight Loss)। लेकिन अगर नींबू पानी का सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए तो इससे आपके शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है(Lemon Water Side Effects)। ज्यादातर लोग नींबू पानी से होने वाले फायदो के बारे में तो जानते हैं, लेकिन इससे होने वालों नुकसान से बेखबर होते हैं। इसी बीच आज हम आपको नींबू पानी से होने से वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या हैं नींबू पानी के नुकसान।

हड्डियां कमजोर करता है

ज्यादा नींबू पानी का सेवन करने से हड्डियां कमजोर होती हैं। नींबू में मौजूद एसिड हड्डियों पर बुरा असर डालता है।

माइग्रेन होने का डर

जो लोग नींबू पानी का ज्यादा सेवन करते हैं उन्हें माइग्रेन होने का डर रहता है।

पेट में दिक्कत हो सकती है

ज्यादा नींबू का पानी पीने से पेट खराब होने का डर रहता है। खाने को डाइजेस्ट करने वाले एसिड की ज्यादा मात्रा होने से पेट में दर्द और जलन जैसी समस्या हो सकती है।

सीने में जलन ज्यादा

नींबू पानी पीने से सीने में जलन हो सकती है। इसका कारण नींबू में मौजूद एसिड होता है। एसोफेगस और पेट जब सही तरीके से काम नहीं करता है और पेट से निकलने वाला एसिड वापस एसोफेगस में आ जाता है और सीने में जलन होने लगती है।

दांतों को नुकसान पहुंच सकता है

हाल ही मे हुई रिसर्च से सामने आया है कि नींबू में मौजूद एसिट दांतो को वीक कर देता है। नींबू में सिट्रक एसिट पाया जाता है, जो दांतो की बाहर की लेयर को नुकसान पहुंचाता है।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/31y0zao
https://ift.tt/3gDlSOQ
नींबू पानी पीना है पसंद तो एक बार जरूर जान लें इसे पीने के नुकसान, कई समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना नींबू पानी पीना है पसंद तो एक बार जरूर जान लें इसे पीने के नुकसान, कई समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना Reviewed by HealthTak on March 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.