घर पर ही ऐसे बनाकर खाएं चाऊमीन, नहीं पड़ेगी मार्केट जाने की जरूरत

 घर पर ही ऐसे बनाकर खाएं चाऊमीन, नहीं पड़ेगी मार्केट जाने की जरूरत (फाइल फोटो)

 घर पर ही ऐसे बनाकर खाएं चाऊमीन, नहीं पड़ेगी मार्केट जाने की जरूरत (फाइल फोटो)

चाऊमीन खाना भला किसे पसंद नहीं होता है। इसके लिए ज्यादातर लोग बाहर खाने जाते हैं। लेकिन आज हम आपको घर पर ही वेज चाऊमीन बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

चाउमीन नूडल्स - 200 ग्राम

प्याज (कटी हुई) - 1 कप

गाजर (कटी हुई) - 1 कप

पत्ता गोभी (कटी हुई) - 1 कप

शिमला मिर्च (कटी हुई) - 1 कप

कली लहसुन (कटी हुई) - 3-4

सोया सॉस - 2 बड़े चम्मच

ग्रीन चिली सॉस - 1 बड़े चम्मच

टोमैटो केचप - 1/2 बड़े चम्मच

चीनी - 1/2 चम्मच

काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच

नमक - स्वादानुसार

तेल - जरूरत के अनुसार

Also Read: थकान मिटाने के लिए बनाकर पिएं संतरे की चाय, यह है इसे बनाने की रेसिपी

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में पानी, नमक और 2 चम्मच तेल डालकर चाउमीन उबाल लें।

- फिर इस बीच दूसरी तरफ मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करके इसमें लहसुन डालकर हल्का भून लें।

- इसके बाद अब प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालकर हल्का पका लें।

- फिर प्याज के भुनने के बाद इसमें सोया सॉस, ग्रीन चिली सॉस और टोमैटो केचप मिक्स करें।

- अब इसमें काली मिर्च पाउडर, चीनी और नमक मिलाकर 2 मिनट के लिए पका लें।

- चाऊमीन को पानी से अलग कर मसाले में डालकर मिक्स कर 2 मिनट तक पका लें।

- तय समय के बाद गैस बंद कर दें। आपकी वेज चाउमीन तैयार है।




from Hindi News, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3rKxzb7
https://ift.tt/3gDlSOQ
घर पर ही ऐसे बनाकर खाएं चाऊमीन, नहीं पड़ेगी मार्केट जाने की जरूरत घर पर ही ऐसे बनाकर खाएं चाऊमीन, नहीं पड़ेगी मार्केट जाने की जरूरत Reviewed by HealthTak on March 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.