कोरोना वायरस के नए स्वरूप की चर्चाओं के बीच हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह दावा किया जा रहा है कि एलईडी लाइट्स की मदद से कोरोना वायरस को समाप्त किया जा सकता है। इस रिसर्च के अनुसार इस टेक्नोलॉजी को एयर कंडीशनिंग और वॉटर सिस्टम में इंस्टॉल किया जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी), कोरोना वायरस को सफलतापूर्वक समाप्त कर सकते हैं। शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि ये तकनीक काफी कम खर्च में उपयोग की जा सकती है। यह रिसर्च, तेल अवीव यूनिवर्सिटी, इजरायल के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है। जर्नल ऑफ फोटो केमिस्ट्री एंड फोटो बायोलॉजी में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस पर अलग-अलग तरंगों वाले यूवी-एलईडी रेडिएशन की कीटाणुशोधन दक्षता का आकलन किया है, जिसमें कोविड-19 वायरस पैदा करने वाले सार्स-कोव-2 को भी सम्मिलित किया गया था। अध्ययन के को-राइटर हादस ममने ने बताया कि शोध में पाया गया कि पराबैंगनी प्रकाश को फैलाने वाले एलईडी बल्बों का उपयोग करके कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। इस शोध में उन्होंने सस्ते और आसानी से उपलब्ध होने वाले एलईडी बल्बों का इस्तेमाल कर वायरस को नष्ट कर दिया।
शोधकर्ताओं ने हालांकि यह भी कहा कि सिस्टम को अभी बेहतर तरीके से डिजाइन करना होगा, जिससे कोई भी व्यक्ति सीधे-सीधे इस लाइट के संपर्क में न आए। शोधकर्ताओं का कहना है कि घरों के अंदर कीटाणुरहित सतहों के लिए यूवी-एलईडी का उपयोग करना काफी खतरनाक हो सकता है।
from Hindi News, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3oPFYbO
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: