Travel Tips: सर्दियों में भी आपको गर्माहट का अहसास दिलाएंगी ये जगह, भारत की इन जगहों की जरूर करें सैर

ट्रैवल टिप्स ट्रैवल टिप्स 

Travel Tips: सर्दियों में लोग घूमने से बचते हैं और घर पर रहना ज्यादा पसंद करते है। इसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी। पहाड़ों में घना कोहरा और दूसरी तरफ हाथ पैरों का जमा देने वाली सर्दी से बचने के लिए घर पर रुकना ही बेस्ट है। इस मौसम में फैमिली के साथ ट्रिप करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए सर्दी में ज्यादातर लोग ट्रैवलिंग का प्लान कैंसिल कर देते हैं। हां, अगर आप सर्दियों में आप गर्मी का अहसास लेना चाहते हैं, तो भारत की इन जगहों पर जानें का प्लान बनाएं।�

गोवा की नेचुरल ब्यूटी�

अगर आप सर्दियों में गर्मी का अहसास करना चाहते हैं, तो आप गोवा का प्लान कर सकते हैं। गोवा के बीच की नेचुरल ब्यूटी और मस्ती का माहौल गोवा को एक अलग डेस्टिनेशन बना देता है। वहां पर कई सारे फेमस बीच हैं, जहां पर जाकर पर आप ट्रिप का मजा ले सकते हैं। गोवा में ऐतिहासिक इमारतों और चर्च के अलावा वहां की नाइट भी काफी शानदार होती है।�

कर्नाटक का कुर्ग�

उत्तरी भारत की तुलना में दक्षिण के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी कम पड़ती है। उन्हीं जगहों में से एक कर्नाटक का कुर्ग भी शामिल है। कुर्ग हरियाली वादियों से घिरे हुआ है। यहां पर सदाबहार लकड़ी के जंगल, हरी-भरी घाटियां, धुंध की पहाड़ियां और ट्रैवलर्स को अट्रैक्स करती है। कुर्ग की सबसे ज्यादा फेमस जगह नामद्रोलिंग, मठ, एबी फॉल्स, पुष्पगिरी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और यहां पर आप राजा की सीट को भी देख सकते हैं।�

केरल�

केरल को दक्षिण भारत का 'स्वर्ग' कहा जाता है। यह राज्य घूमने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक हैं। बारिश होने के बाद केरल का मौसम काफी अच्छा हो जाता है। यहां की ब्यूटी टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। केरल में चाय के बागान, बीच और हाउस बोटिंग है। इन वजहों से ही यहां से लौटने का मन नहीं करता है। अगर आप सर्दियों में गर्मी का अहसास लेना चाहते है, तो आपके लिए केरल बेस्ट डेस्टिनेशन होगा।�

महाराष्ट्र�

अगर आप भी चाहते है, तो महाराष्ट्र की सैर करने का प्लान बना सकते हैं। इस राज्य में घूमने के लिए कई सारी टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। वैसे आप सभी को इस बात का तो पता ही होगा कि सभी लोग महाराष्ट्र के मुंबई को ट्रैवलिंग के लिए काफी पसंद करते हैं। यहां पर जुहू और मरीन ड्राइव बीच पर लोग जाना पसंद करते हैं। अगर आप महाराष्ट्र गए हैं, तो यहां के फेमस स्ट्रीट फूड का मजा जरूर लें।�

ये भी पढ़ें:-�Travel Destinations: इन देशों में घूमने पर देना होगा टूरिस्ट टैक्स



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/iqe75DM
https://ift.tt/PW7gQTo
Travel Tips: सर्दियों में भी आपको गर्माहट का अहसास दिलाएंगी ये जगह, भारत की इन जगहों की जरूर करें सैर Travel Tips: सर्दियों में भी आपको गर्माहट का अहसास दिलाएंगी ये जगह, भारत की इन जगहों की जरूर करें सैर Reviewed by HealthTak on November 24, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.