Parenting Tips: बचपन में ही बढ़ाना चाहते हैं बच्चे की नॉलेज, तो मददगार साबित होंगे ये तरीके

कम उम्र में ही बढ़ाएं बच्चे की नॉलेज कम उम्र में ही बढ़ाएं बच्चे की नॉलेज 

Parenting Tips: बच्चे बचपन से ही कुछ न कुछ नया सीखने में दिलचस्पी रखते हैं। हर उम्र में उनके जीवन में नई चीजें आती हैं और नई चीजों को सीखने में उनका मन भी लगता है। अगर बच्चे स्कूल में एक्टिव रहते हैं, तो उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। लेकिन आजकल के कंपटीशन के दौर में उन पर माता-पिता की�ओर से प्रेशर बनाया जाता है।

बच्चों के माता-पिता के लिए भी बच्चों की जनरल नॉलेज को अच्छा करना टफ काम होता है। बच्चे में नॉलेज की कमी हो तो उसे क्लास में बाकी बच्चों से पीछे रह जाते हैं। ऐसे में बच्चों के माता-पिता के लिए जरूरी है कि वह उसकी नॉलेज पर जरूर ध्यान दें। इस खबर के जरिए हम आपके लिए आसान उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप बच्चे की नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।

बच्चे को पढ़ने का आदत डालें

बचपन से ही बच्चों में अखबार, मैग्जीन, जनरल नॉलेज की किताबें और नई बुक्स को पढ़ने की आदत डालना बेहद जरूरी है। अगर बच्चा अन्य किताबें पढ़ता है, तो उसकी नॉलेज भी बढ़ती है। हां, आज बेशक मोबाइल के दौर में बच्चों को अखबार पढ़ने की आदत डालना आसान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है।�

क्विज खेलना या उन्हें दिखाना�

आजकल के माता-पिता बच्चों को काफी आसानी से फोन दे देते हैं ताकि बच्चे उन्हें परेशान करना बंद कर दें। लेकिन आप इस समय का उपयोग अच्छे से कर सकते हैं। बच्चों के साथ इंटरनेट या टीवी पर क्विज शो जरूर देखें। इससे बच्चे की नॉलेज बढ़ेगी। इसके साथ ही आप बच्चे को नॉलेज बेस्ट चैनल देखने के लिए कहें। ऐसा करने से उनकी पसंद इसकी ओर अपने आप बढ़ने लगेगी।

बच्चों को डिस्कशन में शामिल करें

बच्चों को घर में हो रहे किसी भी हेल्दी डिस्कशन का हिस्सा जरूर बनाएं। इससे उनके विचारों के बारे में पता लगेगा। जब पूरा परिवार एक साथ बैठा हो तो, किसी भी चर्चा में बच्चों का नजरिया जानना और उनकी बातें सुनने से उनमें पॉजिटिव एनर्जी आती है और उसका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।�

नॉलेज वाले गेम्स खेलें

आज इंटरनेट पर कई तरीके के नॉलेज बेस्ड गेम्स मौजूद हैं। आप टैब या मोबाइल पर बच्चों को इस तरह के गेम्स खेलने के लिए बोलें या फिर आप इनमें उनका साथ दें।�

ये भी पढ़ें:-�Parenting Tips: होमवर्क करने में नहीं लगता बच्चे का मन, तो आप इन टिप्स को करें फॉलो



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/hp5aret
https://ift.tt/PW7gQTo
Parenting Tips: बचपन में ही बढ़ाना चाहते हैं बच्चे की नॉलेज, तो मददगार साबित होंगे ये तरीके Parenting Tips: बचपन में ही बढ़ाना चाहते हैं बच्चे की नॉलेज, तो मददगार साबित होंगे ये तरीके Reviewed by HealthTak on November 24, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.