Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन ट्रेंडी आउटफिट को करें ट्राई, चांद भी शरमा जाएगा

करवा चौथ पर इन ट्रेंडी ऑउटफिट को करें वियर

करवा चौथ पर इन ट्रेंडी ऑउटफिट को करें वियर

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार 1 नवंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। यह त्योहार सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण होता है। सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति और खुशहाल विवाहित जीवन के लिए व्रत रखती हैं। इस त्योहार के आने में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। ऐसे में आपने अभी तक इस स्पेशल त्योहार के लिए शॉपिंग नहीं की है, तो आपको कुछ आउटफिट् के बारे में बताने जा रहे हैं। यह आउटफिट ऐसी हैं, जिन्हें कैरी करके चांद का भी दिल चुरा लेंगी। तो चलिए बताते हैं कि करवा चौथ के लिए ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में...

करवा चौथ पर स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें ये ट्रेंडी आउटफिट

अनारकली सूट

अक्सर महलाओं को फेस्टिवल वाले दिन एथनिक पहनना बहुत पसंद होता है। यदि आप भी करवा चौथ के त्योहार पर साड़ी से अलग कुछ एथनिक आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसके लिए आप चिकनकारी अनारकली सूट, मिरर वर्क, गोटा वर्क और प्रिंटेड अनारकली सूट आदि यह ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। ये सभी ऑप्शन आपको मार्केट में और ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।

क्रॉप-टॉप विद स्कर्ट

आजकल के फैशन ट्रेंड में हैवी कपड़ो का चलन कम है, लहंगे के मुकाबले लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप-टॉप का ज्यादा ट्रेंड हैं। अगर आप भी ज्यादा हैवी स्टाइल न करके साथ ही एथिनिक और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आप भी यह लॉन्ग स्कर्ट विद क्रॉप-टॉप ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप फ्रिल वाला क्रॉप-टॉप भी या डीप नेकलाइन वाले टॉप पहन सकती हैं। आपको यह को-ऑड सेट में आसानी से मार्केट में और ऑनलाइन भी मिल जाएगा। इस वजह से आपको स्कर्ट और क्रॉप टॉप अलग अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस करवा चौथ के मोके पर यह ऑउटफिट जरूर ट्राई करना चाहिए।

प्लाजो ड्रेस

फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है। यदि आप भी करवा चौथ के त्योहार पर एथिनिक वियर के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आप भी कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप प्लाजो विद श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। यह आउटफिट भी करवा चौथ के मौके पर बहुत अच्छा और यूनिक लेगगा। इस प्लाजो ड्रेस में आपको हैवी डिजाइन मिल जाएंगे। इसके अलावा आप प्रिंटेड और सिंपल डिजाइन भी स्टाइल कर सकती हैं। इस प्लाजो ड्रेस में आप करवा चौथ पर एथिनिक के साथ काफी स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

Also Read :�कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और चांद निकलने का सही समय



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/sUNAVjF
https://ift.tt/RuDLvNP
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन ट्रेंडी आउटफिट को करें ट्राई, चांद भी शरमा जाएगा Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन ट्रेंडी आउटफिट को करें ट्राई, चांद भी शरमा जाएगा Reviewed by HealthTak on October 25, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.