Never Make These Mistakes While Waxing At Home: महिलाएं अपनी स्किन (Skin Care Tips) को सॉफ्ट, स्मूथ और खूबसूरत बनाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। ऐसे में वह बॉडी पर आ रहे एक्स्ट्रा बालों से निजात पाने के लिए वैक्सिंग (Waxing) का इस्तेमाल करती हैं। आमतौर पर बालों को हटाने का सबसे प्रभावी और लंबे समय तक चलने वाला तरीका वैक्सिंग ही होता है। बालों को निकालने के प्रोसेस में शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम इत्यादि से बेहतर वैक्सिंग को माना जाता है। हालांकि, महंगाई और समय की कमी होने की वजह से महिलाएं पार्लर नहीं जा पाती हैं। ऐसे में उनके पास घर पर खुद ही वैक्सिंग करने का एकमात्र विकल्प बचता है। यह ऑप्शन सस्ता और कनविनिएंट है। हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जो महिलाएं घर पर वैक्सिंग करती हैं, उन्हें जानकारी के अभाव में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) से गुजरना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी घर पर ही वैक्सिंग करने की प्लानिंग कर रही हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
वैक्सिंग करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
वैक्सिंग से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करें
अगर आप घर पर वैक्सिंग कर रही हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी स्किन को अच्छे से साफ करना चाहिए। वैक्सिंग करते समय ये याद रखना जरूरी है कि स्किन पर जमी गंदगी, धूल या पसीने को साफ किया जाए। इसके लिए आप स्किन को गीले टॉवल या टिशू से पहले साफ कर लें, फिर स्किन को अच्छे से सुखाएं। इसके बाद ही वैक्सिंग के प्रोसेस को शुरू करें।
वैक्स की लेयर को मोटा न करें
ध्यान रहे अगर आप घर पर वैक्सिंग कर रही हैं, तो अपनी स्किन पर वैक्स की पतली लेयर लगाएं। वैक्सिंग करते समय स्किन के हर एरिया पर वैक्स की पतली लेयर लगती है। इससे आपके बालों को निकालने में आसानी होती है, लेकिन अगर आप एक ही जगह पर बहुत सारा वैक्स लगाएंगे, तो बाल पूरी तरह से नहीं निकलेंगे और दर्द भी ज्यादा होगा। ऐसे में इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वैक्स को अच्छे से पिघलने दें और फिर वैक्स की एक पतली परत लगाएं।
वैक्स का तापमान सही रखें
कई बार जल्दबाजी में हम ज्यादा गर्म वैक्स को स्किन पर अप्लाई कर देते हैं, जिससे स्किन जल जाती है। ऐसे में आपको वैक्स अप्लाई करने से पहले उसके टेम्परेचर को चेक कर लेना चाहिए। वहीं, अगर आप स्किन पर ठंडी वैक्स लगाएंगे, तो इसकी गांठे बन जाएगी। इससे ना तो ये स्किन पर अच्छे से लगेगा, ना ही सारे बाल निकलेंगे। साथ ही ठंडी वैक्स को हटाने की प्रक्रिया बहुत दर्दनाक हो जायेगी।
स्ट्रिप को धीरे निकालने की गलती ना करें
सभी महिलाएं वैक्सिंग के दर्द को बहुत अच्छे से जानती हैं और कई लोगों में इस दर्द का डर भी होता है। इसी डर की वजह से जब महिलाएं घर पर वैक्सिंग (Waxing) करती हैं, तो स्ट्रिप को धीरे-धीरे निकालने की कोशिश करती हैं। हालांकि, धीरे के चक्कर में आप अपने आपको और भी ज्यादा नुकसान पहुंचती हैं। वैक्सिंग में स्ट्रिप को तेजी से और सही तरीके से निकालना बहुत जरूरी होता है। ऐसा करने से दर्द भी कम होता है और सभी बाल एक बार में निकल जाते हैं।
Also Read: Facial Waxing: गर्मियों में चेहरे पर वैक्स करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, पढ़ें टिप्स
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/2mDFyKC
https://ift.tt/nZCKokL
No comments: