Frequent thirst: बर-बर लगत ह पयस त ह सकत य बमरय

Frequent thirst: बार-बार प्यास लगने से हो सकती है बीमारियां।

Frequent thirst: बार-बार प्यास लगने से हो सकती है बीमारियां।

Frequent thirst: प्यास लगना बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पानी पीने के बाद भी प्यास लगती है, जो सामान्य बात नहीं है। ऐसा बार-बार होने से आपको कई बीमारी हो सकती है। जैसे- एनीमिया और डायबिटीज। ऐसी समस्या को नजरअंदाज करना सही नहीं होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि ये समस्या 14 दिन से अधिक हो गई हो, तो आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये आगे चलकर आपको बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। ऐसे में आपको समय रहते डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए और उपचार शुरू कर देना चाहिए।

इन कारणों से लगती है अधिक प्यास

एनीमिया (Anemia)

बार-बार प्यास लगने का कारण एनीमिया (Anemia) हो सकता है। आपको बता दें कि जब आपके शरीर में सही मात्रा में लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बन पाते, तो इसके कारण हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है, जिस कारण एनीमिया (Anemia) हो जाता है। इस कारण से आपको जल्दी थकान महसूस होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए।

Also Read: हेल्थ बजट 2023 में एनीमिया पर रहा विशेष ध्यान, जानें बीमारी के लक्षण और बचाव |

अपच (indigestion)

प्यास अधिक बार लगने से आपको अपच (indigestion) की समस्या हो सकती है। कई दफा ऐसा होता है कि हम अधिक मसालेदार खाना खा लेते हैं, जिसे पचने में काफी समय और समस्या होती है। इस वजह से बार-बार प्यास लगती है।

अधिक पसीना (Excessive Sweating)

एक कारण अधिक पसीना (Excessive Sweating) आना भी हो सकता है। शरीर से अधिक पसीना निकलने से आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिस कारण आपको अधिक प्यास लगती है। ऐसे में आप ध्यान दें कि आपके शरीर में आवश्यकतानुसार पानी हो।

डायबिटीज (Diabetes)

बार-बार प्यास लगने का एक कारण डायबिटीज (Diabetes) भी हो सकता है। आपको बता दें कि जब आपकी किडनियों को रक्त से अधिक मात्रा में शुगर मिलने लगता है, तो आपके पेशाब के माध्यम से ग्लूकोज बाहर निकलने लगता है। ऐसी स्थिति में आपको बार-बार पेशाब आने लगता है। बार-बार पेशाब होने की वजह से आपके शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है, जिस कारण आपको बार-बार प्यास लगती है।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/zjG5m2W
https://ift.tt/isYWoV4
Frequent thirst: बर-बर लगत ह पयस त ह सकत य बमरय Frequent thirst: बर-बर लगत ह पयस त ह सकत य बमरय Reviewed by HealthTak on June 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.