चेहरा धोने के लिए भूलकर भी न करें Tap Water का इस्तेमाल, जानिए वजह

नल के पानी से बिल्कुल न धोएं अपना चेहरा और बाल।

नल के पानी से बिल्कुल न धोएं अपना चेहरा और बाल।

Do Not Use Tap Water For Face Wash: गर्मियों के मौसम (Summer Season) में हम सभी अपने चेहरे को बार-बार धोना पसंद करते हैं। इस तरह हमें चिपचिपी गर्मी के प्रकोप से थोड़ी राहत मिलती है। ऐसे में हम आमतौर पर चेहरा धोने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नल से पानी निकालकर सीधा उससे मुंह धो लेना हमारी स्किन के लिए कितना हानिकारक हो सकता है। पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखना सभी के लिए बहुत अच्छा और जरूरी होता है, लेकिन इस काम के लिए आपको नल के पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस पानी से महज आपकी स्किन ही नहीं बाल भी खराब हो सकते हैं। आइये जानते हैं, नल के पानी से चेहरा और बाल धोने से आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

नल के पानी से क्यों नहीं धोना चाहिए चेहरा

आपको अपने चेहरे और बालों को साफ पानी से धोना चाहिए। अगर आप डायरेक्ट नल के पानी से मुंह धोते हैं, तो स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इस वजह से आपकी त्वचा ड्राई हो सकती है और नैचुरली मौजूद मिनरल्स खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा नल के पानी से चेहरा धोने से आपको पिंपल्स और स्किन एलर्जी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। नल से आने वाले पानी का इस्तेमाल बर्तन साफ करने, साफ-सफाई और अन्य घरेलू काम में किया जा सकता है। दरअसल, इस पानी में आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर और कैल्शियम मौजूद हैं, यह शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मददगार होते हैं।

हार्ड वॉटर का इस्तेमाल करने से होती हैं ये समस्याएं

बता दें कि नल से निकलने वाले हार्ड वॉटर में मैग्नीशियम और कैल्शियम ज्यादा होता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह पानी स्किन के लिए अच्छा नहीं है। ये स्किन के नेचुरल ऑयल को पूरी तरह से खत्म कर देता है। स्किन ड्राई होने के पीछे यही सबसे बड़ा कारण है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह हार्ड पानी क्लींजर या फिर साबुन के साथ मिलकर स्किन के पोर्स को बंद कर देते हैं। वहीं, सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए नल का पानी सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। इस तरह का अनफिल्टर्ड पानी स्किन माइक्रोबायोटा के बैलेंस को बाधित करता है, जिससे कई स्किन प्रॉब्लम और डर्मेटाइटिस की समस्या बढ़ जाती है। यही कारण है कि आपको चेहरे और बालों (Skin Care) को धोने के लिए हमेशा फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Also Read: Skin Care: रात को सोने से पहले अपनाएं ये टिप्स, त्वचा पर दिखेगा निखार 



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/ioZX9L0
https://ift.tt/PoesAc3
चेहरा धोने के लिए भूलकर भी न करें Tap Water का इस्तेमाल, जानिए वजह चेहरा धोने के लिए भूलकर भी न करें Tap Water का इस्तेमाल, जानिए वजह Reviewed by HealthTak on May 10, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.