निखरी त्वचा पाने के लिए अपनाएं Skin Care Routine, यहां देखें स्टेप्स

यहां देखिये स्किन केयर रूटीन के आसान स्टेप्स।

यहां देखिये स्किन केयर रूटीन के आसान स्टेप्स।

Steps For Summer Skin Care Routine: गर्मियों के मौसम में हम सभी को अपनी स्किन की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है, क्योंकि मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन मुलायम, ग्लोइंग और चमकदार स्किन हर किसी को पसंद आती है। ऐसे में महिला हो या पुरुष सभी अकसर महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स को स्टेप बाय स्टेप यूज करना बहुत जरूरी होता है। अगर स्किन की अच्छे से केयर करना चाहते हैं और आपके प्रोडक्ट्स स्किन पर अच्छे से काम करें, इसके लिए आपको स्किन केयर रूटीन के प्रॉपर स्टेप्स फॉलो करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर रूटीन के 7 स्टेप्स के बारे में बताएंगे। इन स्टेप्स को रेगुलर फॉलो करके आप खूबसूरत, बेदाग त्वचा पा सकेंगे।

ये हैं स्किन केयर रूटीन के लिए सही स्टेप्स

1. क्लींजिंग प्रोसेस

स्किन केयर रूटीन में सबसे पहले आपको चेहरे की क्लींजिंग करनी है। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक, क्लींजर खरीद सकते हैं। क्लींजिंग करने से स्किन पर जमा सारी गंदगी आसानी से निकल जाती है। इस प्रोसेस के बाद स्किन फ्रेश नजर आती है। आप चेहरे के लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लींजर चेहरे की गहराई में जाकर धूल, मिट्टी और प्रदूषण जैसी चीजें हटा देता है।

2. टोनर का करें इस्तेमाल

स्किन केयर की लिस्ट में क्लींजिंग के बाद अगला स्टेप चेहरे पर टोनर अप्लाई करना होता है। बता दें कि टोनर स्किन को हाइड्रेट करता है और पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। आप अपने चेहरे पर टोनर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हाइड्रेटिंग टोनर सबसे परफेक्ट चॉइस होता है।

3. सीरम का इस्तेमाल

बता दें कि टोनर लगाने के बाद सीरम अप्लाई करना चाहिए। आप अपनी स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट सीरम स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। साथ ही धूल, मिट्टी और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।

4. मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल

गर्मियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइजर अप्लाई करना बहुत जरूरी है। इस तरह आप अपनी स्किन के मुताबिक, मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं, बता दें कि जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, वह हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। वहीं, सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को फ्रेगनेंसी और पैराबेन फ्री मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए।

5. आई क्रीम लगाना बहुत जरूरी

गर्मियों में सिर्फ चेहरे को ही नहीं, आपकी आखों के आस-पास की त्वचा को भी हाइड्रेट रखना पड़ता है। इसके लिए आप आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आई क्रीम लगाने से आंखों की स्किन सॉफ्ट और स्मूथ हो जाती है। आई क्रीम फाइन लाइंस और कोलेजन से भी बचाती है।

6. गर्मियों में सनस्क्रीन बहुत अहम

सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बरसात सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। सनस्क्रीन लगाने से स्किन को यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। सनस्क्रीन को चेहरे पर हमेशा, आखिर में लगाना चाहिए। सनस्क्रीन स्किन केयर रूटीन का लास्ट स्टेप होता है।

7. लिप क्रीम का इस्तेमाल

चेहरा और आंखों के साथ ही आपके होंठों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। होंठ भी हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में अहम किरदार निभाते हैं। इसलिए जब स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) की बात आती है, तो होंठों पर क्रीम या बाम जरूर लगाना चाहिए।

Also Read: Sunburn से बचाव के लिए अपनाएं ये घरेलू स्क्रब, बरकरार रहेगा नेचुरल निखार



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/x1mWPLY
https://ift.tt/DgrhQCP
निखरी त्वचा पाने के लिए अपनाएं Skin Care Routine, यहां देखें स्टेप्स निखरी त्वचा पाने के लिए अपनाएं Skin Care Routine, यहां देखें स्टेप्स Reviewed by HealthTak on May 14, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.