Parenting: Twins बच्चों को होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, यहां देखें टिप्स

ट्विन्स बच्चों की एक्स्ट्रा केयर टिप्स।

ट्विन्स बच्चों की एक्स्ट्रा केयर टिप्स।

Know How To Take Care Of Twins Baby: लोग अक्सर कहते हैं कि ट्विन्स बच्चों को संभालने में पैरेंट्स को चांद तारे याद आ जाते हैं। एक साथ जुड़वां बच्चों की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। खासकर की उन पैरेंट्स के लिए जो जॉइन्ट फैमली में नहीं रहते। इसका मुख्य कारण यह है कि ट्विन्स बेबी (Twins baby) को हर समय अटेंशन की जरूरत होती है। इन बच्चों के खाने-पीने से लेकर सोने के समय तक, हर चीज का ध्यान बहुत ही बारीकी से रखना पड़ता है, यह सभी पैरेंट्स के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर, अपने काम को थोड़ा आसान बना सकते हैं। वैसे अगर इस स्थिति पर ध्यान दें, तो ट्विन्स बच्चों की वजह से घर में रौनक जरूर लग जाती है, लेकिन काम भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में हम आपको ट्विन बच्चों को हैंडल करने की कुछ अहम बातें (Relationship Tips) बताएंगे।

रूटीन बनाना बहुत जरूरी

अगर आपके ट्विन्स बेबी हैं, तो आपको सबसे पहले उनका रूटीन सेट करना चाहिए। ऐसे में आप बच्चों के हर काम के लिए पहले से समय तय कर सकते हैं। जिससे आपको बच्चों के खाने से लेकर सोने और जागने तक के टाइम का पता रहेगा। इस तरह खाली समय में आपको आपने बाकी जरूरी काम पूरा करने का समय मिल जाएगा।

फैमली की मदद लें

अगर आप सिंगल फैमिली में रहते हुए ट्विन्स बेबी की परवरिश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह नामुमकिन नहीं होगा। हालांकि, आप बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं कर पाएंगे। यह आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जायेगा, ऐसे में आप अपने बाकी के फैमिली मेंबर से हेल्प ले सकते हैं। अगर फैमिली की हेल्प लेना पॉसिबल नहीं है, तो आप बेबी सिटर भी रख सकते हैं।

ब्रेक लेना भी जरूरी

ट्विन्स बच्चों की देखभाल करते हुए बहुत से पेरेंट्स खुद को और अपनी हेल्थ को पूरी तरह से भूल जाते हैं। आपको कभी भी थकान और स्ट्रैस महसूस होने लगेगी, तो आप चिड़चिड़े हो जाएंगे। इस स्थिति से बचने के लिए आपको अपने लिए भी कुछ टाइम जरूर निकालना चाहिए। इस तरह आप लोग फ्रेश महसूस करेंगे और बच्चों की देखभाल भी अच्छे तरीके से कर पाएंगे।

सोशल मीडिया से लें मदद

ट्विन्स की देखभाल करने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक्सपीरियंस मदर्स और फादर्स से जुड़ना होगा। इस तरह आप बच्चों की देखभाल के बेहतरीन टिप्स मिल जाएंगे।

Also Read: Parenting Tips: बच्चे कर रहे गलत भाषा का इस्तेमाल, तो ऐसे छुड़वाएं बुरी आदत



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/2sRhlYw
https://ift.tt/5vzmDaO
Parenting: Twins बच्चों को होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, यहां देखें टिप्स Parenting: Twins बच्चों को होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, यहां देखें टिप्स Reviewed by HealthTak on May 28, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.