पुरुषों के लिए बहुत अच्छा होता है Manicure और Pedicure, जानें इसके ढेरों फायदे

Benefits of Manicure and Pedicure for Men: आप ने अक्सर महिलाओं की हाथों और पैरों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाते हुए देखा होगा। मगर क्या आपने कभी पुरुषों को इन चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखा है। शायद आपका जवाब न में ही होगा। पुरुष मैनीक्योर और पेडीक्योर (Manicure and pedicure) करवाने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ये स्किन केयर प्रोसेस सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं है। अगर पुरूष चाहें, तो मैनीक्योर और पेडीक्योर ट्राई कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपको कई फायदे होंगे, बल्कि त्वचा भी साफ-सुथरी और चमकदार दिखेगी। आइये अब हम आपको बताते हैं कि पुरुषों को स्किन केयर में मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाने के क्या फायदे (Skin Care Tips) होंगे।

हाथों और पैरों की स्किन हो जाएगी साफ

बता दें कि पुरुषों के हाथों और पैरों में डेड स्किन सेल्स ज्यादा होते हैं। इस वजह से उनकी स्किन रुखी और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में मैनीक्योर और पेडीक्योर की मदद से आप स्किन की सफाई कर सकते हैं। इससे न सिर्फ डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाएंगे, बल्कि अंगूठे और नाखूनों में जमी गदंगी भी गायब हो जाएगी। वहीं, पुरूष महीने में 2 बार मैनीक्योर और पेडीक्योर करवा के अपनी स्किन को बैक्टीरिया और इंफेक्शन फ्री रख सकते हैं।

स्किन पर आएगा ग्लो

मैनीक्योर और पेडीक्योर करने से हाथों और पैरों की स्किन ग्लो करने लगती है। इससे पुरुषों के हाथों और पैरों की स्किन सॉफ्ट और नेचुरली ग्लोइंग नजर आएगी। ऐसे में मैनीक्योर और पेडीक्योर महिलाएं और पुरूष, दोनों करवा सकते हैं।

स्मैल नहीं आएगी

गर्मी में पसीने के कारण लोगों के हाथ और पैर से बदबू आने लगती है। कई बार नॉर्मल वॉशिंग मेथड अपनाने के बाद भी पैरों की बदबू जाने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में मैनीक्योर और पेडीक्योर ट्राई करके आप गर्मी में भी अपनी स्किन को स्मैल फ्री रख पाएंगे।

स्ट्रेस फ्री महसूस करेंगे

आपको जानकार हैरानी होगी कि तनाव से छुटकारा पाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाती है, जिससे ना सिर्फ आपको बॉडी पेन से भी छुटकारा मिल सकता है। यह प्रोसेस आपको स्ट्रेस फ्री भी महसूस हो सकता है। 

Also Read: इन घरेलू नुस्खों से पाएं Whiteheads से छुटकारा, जल्द दिखेगा अंतर



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/GqSxg4l
https://ift.tt/TLhHipe
पुरुषों के लिए बहुत अच्छा होता है Manicure और Pedicure, जानें इसके ढेरों फायदे पुरुषों के लिए बहुत अच्छा होता है Manicure और Pedicure, जानें इसके ढेरों फायदे Reviewed by HealthTak on May 22, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.