Hair Care: गर्मियों में इन तेलों का करें इस्तेमाल, देखें आपके लिए कौन सा बेहतरीन

गर्मियों में बालों में इन तेलों का इस्तेमाल करें।

गर्मियों में बालों में इन तेलों का इस्तेमाल करें।

Best Hair Oil For Summer Season: गर्मियों के मौसम में लोग स्किन की एक्स्ट्रा केयर (Skin care tips) करते हैं, लेकिन बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। हालांकि, चिलचिलाती धूप, प्रदूषण (Pollution) और पसीने (Sweat) के कारण भी हमारी स्किन खराब हो सकती है। इन सभी समस्याओं से जूझते हुए आपके बाल रूखे, बेजान और दोमुंहे हो जाते हैं। साथ ही, पसीने के कारण बाल झड़ने भी लगते हैं। बालों के गिरने की समस्या को नैचुरली कम करने के लिए ऑयलिंग की सलाह दी जाती है। ऐसे में आपको कुछ इस तरह के हेयर ऑयल (Hair Oil) की जरूरत होती है, जो बालों और स्कैल्प दोनों को पोषण दे सकें। अब कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि बिना तेल लगाए बालों में ऑयल आने लग जाता है, तेल लगाने के बाद बाल कितने ऑयली हो जाएंगे। हालंकि, तेल लगाने से आपके बाल भारी और तैलीय बनाने की जगह हल्के और मुलायम बन जाते हैं। आप शैम्पू करने से पहले आपने बालों में तेल लगा सकते हैं, इससे बालों को पोषण भी मिल जाएगा और स्कैल्प ऑयली (Best Hair Care Tips) होने का डर भी नहीं रहेगा।

गर्मियों के मौसम में बालों पर लगाएं ये तेल (Best Oil for summer)

बादाम तेल बालों के लिए बहुत ही बेहतरीन

बादाम के तेल में विटामिन ई के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये तेल बालों के लिए बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह बालों से गंदगी हटाकर, इन्हें जरूरी पोषण देता है। यह ऑयल काफी लाइट वेट होता है। इसे लगाने से बालों को घना और मजबूत बनाया जा सकता है। बादाम के तेल को आप रात में लगाकर सो सकते हैं। इसके बाद सुबह उठकर शैम्पू से बाल धो लें।

बालों में करें जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल

बालों को रूखा, बेजान और डैमेज होने से बचाने के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होते हैं। इस तेल के एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की स्किन को पोषण प्रदान करते हैं और खुजली को भी कम करते हैं। इसके अलावा जोजोबा तेल पूरी तरह से आपके बालों में अब्सॉर्ब हो जाएगा और बाल ऑयली नजर नहीं आएंगे।

बालों में करें नारियल तेल का इस्तेमाल

बता दें कि सर्दियों से लेकर गर्मियों तक नारियल तेल हर मौसम में बालों के लिए अच्छा होता है। यह लाइट वेट होने के साथ ही बालों को रिपेयर करने का भी काम करता है। यह तेल आपकी स्कैल्प को पोषण प्रदान कर बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और उन्हें मुलायम भी बनाता है। बता दें कि नारियल तेल में विटामिन्स, मिनरल्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या से भी निजात दिलाते हैं।

एवोकाडो ऑयल का करें इस्तेमाल

जिस तरह एवोकाडो हमारी सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है, ठीक उसी तरह एवोकाडो ऑयल हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इस ऑयल में विटामिन ए, बी, डी और विटामिन ई के साथ-साथ आयरन, एमिनो एसिड और फॉलिक एसिड भी पाए जाते हैं। यह बालों को धूप और प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करता है। इसके साथ ही, यह बालों को नैचुरल शाइन और मजबूती देता है। यह बालों में कंडीशनर का काम करेगा, इसकी मदद से बाल पतले नहीं होते हैं।

Also Read: Hair Oiling: बालों में नहीं लगाते तेल तो सावधान! ये होंगे नुकसान



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/P9vdsLp
https://ift.tt/aEV8qO4
Hair Care: गर्मियों में इन तेलों का करें इस्तेमाल, देखें आपके लिए कौन सा बेहतरीन Hair Care: गर्मियों में इन तेलों का करें इस्तेमाल, देखें आपके लिए कौन सा बेहतरीन Reviewed by HealthTak on May 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.