Foreign Trip: बिना वीजा के उठाएं विदेश घूमने का लुत्फ, किफायती रहेगी ट्रिप

बिना वीजा के घूमें ये किफायती देश

बिना वीजा के घूमें ये किफायती देश

Budget Friendly Foreign Trip: अपनी लाइफ में हर कोई एक बार तो विदेश यात्रा करना ही चाहता है। कुछ लोगों का तो सपना होता है कि वह एरोप्लेन में बैठकर विदेश यात्रा पर जाएंगे, लेकिन कई मिडल क्लास लोगों के लिए बजट एक बड़ी समस्‍या होती है। बजट की कमी के कारण वे लोग विदेश यात्रा का ख्याल त्याग देते हैं। हालांकि अगर आपके पास पासपोर्ट है और आप फॉरेन ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो भारत के आसपास कई ऐसे देश हैं, जो अपनी खूबसूरती और खास कल्‍चर के लिए सैलानियों का फेवरेट डेस्टिनेशन बने हुए हैं। इन जगहों तक पहुंचने के लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा और वीजा के लिए होने वाली मशक्‍कत से भी आप बच जाएंगे। तो आइए देखें कौन सी हैं ये जगहें:-

कम बजट में करें इन देशों की यात्रा:-

भूटान


अगर आप एडवेंचर और नेचर लवर हैं तो आप भूटान की यात्रा का प्‍लान बनाएं।आप यहां काफी किफायती दाम में रहने, खाने, यात्रा का खर्च निकाल सकते हैं।

नेपाल


नेपाल एक बहुत ही खूबसूरत और बजट वाला देश है, जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती। बर्फ की चादर से ढंका ये हिमालयन देश खूबसूरत मंदिर, एवरेस्ट की चाटियों, गार्डन ऑफ ड्रीम्स और विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के लिए मशहूर है।

श्रीलंका


ये देश अपनी संस्कृति, समुद्री बीच और भोजन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह घूमने के लिए बहुत ही किफायती है, यहां आप वॉटर स्‍पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं।

थाईलैंड


थाईलैंड घूमने के लिए एक किफायती देश है, जहां आप समुद्री बीच, खूबसूरत मार्केट, ऐतिहासिक स्थल आदि का आनंद उठा सकते हैं। यहां दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर यानी अंकोरवाट का मंदिर है। यहां आप टू व्‍हीलर रेंट कर बहुत अच्छे से जगह को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/6v8Gozy
https://ift.tt/GH9Sj8r
Foreign Trip: बिना वीजा के उठाएं विदेश घूमने का लुत्फ, किफायती रहेगी ट्रिप Foreign Trip: बिना वीजा के उठाएं विदेश घूमने का लुत्फ, किफायती रहेगी ट्रिप Reviewed by HealthTak on November 25, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.