Creamy Bread Recipe: रोज के टोस्ट और ब्रेड बटर से हो गए परेशान तो ट्राई करें क्रीमी ब्रेड, 5 से 7 मिनट में हो जाएगी तैयार

Creamy Bread Recipe: सुबह-सुबह लोगों के पास खाना बनाने का वक्त नहीं होता है। ऐसे में अक्सर लोग नाश्ते में कुछ ऐसा खाना बनाना चाहते हैं, जो बेहद आसान हो और जल्दी से बनकर तैयार हो जाए। कुछ लोगों को ब्रेड सैंडविच या फिर ब्रेड रोल, टोस्ट, ब्रेड ऑमलेट आदि खाना पसंद होता है। जिनके पास अधिक समय नहीं होता है, वे ब्रेड की इन्हीं रेसिपी को हर रोज ब्रेकफास्ट में खाते हैं और ऑफिस, कॉलेज या जरूरी काम के लिए घर से निकल जाते हैं। लेकिन अगर अआप अपने इस बोरिंग ब्रेकफास्ट को खाकर ऊब गए हैं तो आप ब्रेड की एक बेहद ही टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने में आपको 5-7 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा। तो आइये देखते हैं क्विक रेसिपी...

क्रीमी ब्रेड बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड-1 स्लाइस

टोमैटो सॉस- 1 बड़ा चम्मच

मेयोनीज- 1 बड़ा चम्मच

शेजवान सॉस- आधा चम्मच

दूध- 1 बड़ा चम्मच

बटर- एक छोटा टुकड़ा

चीज- घिसा हुआ आवश्यकतानुसार

चिली फ्लेक्स- थोड़ा सा

ऑरिगेनो- थोड़ा सा

मिक्स हर्ब

यहां देखें क्रीमी ब्रेड बनाने की विधि

इंस्टाग्राम पर बताई गई इस रेसिपी के अनुसार, सबसे पहले ब्रेड को छोटे-छोटे चौड़े टुकड़ों में काट लें। इसके बाद आप एक बाउल में टोमैटो सॉस, मेयोनीज, शेजवान सॉस और दूध को ऐड करके, अच्छी तरह मिक्स करें। एक पैन में बटर डालें, जब बटर पिघल जाए तो ब्रेड डालकर ब्राउन और क्रिस्पी होने तक भूनें। अब ऊपर से पहले रेडी किया हुआ सॉस का मिक्सचर डालें और मिक्स करें। अब इस पर कद्दूकस किया हुआ चीज डालें, फिर चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो, मिक्स हर्ब डाल दें। लीजिए आपका टेस्टी क्रीमी ब्रेड तैयार है।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/EiJRDpc
https://ift.tt/stQCEz7
Creamy Bread Recipe: रोज के टोस्ट और ब्रेड बटर से हो गए परेशान तो ट्राई करें क्रीमी ब्रेड, 5 से 7 मिनट में हो जाएगी तैयार Creamy Bread Recipe: रोज के टोस्ट और ब्रेड बटर से हो गए परेशान तो ट्राई करें क्रीमी ब्रेड, 5 से 7 मिनट में हो जाएगी तैयार Reviewed by HealthTak on November 29, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.