भारतीय खाने में इलायची का इस्तेमाल काफी किया जाता है। इलायची खाने में खुश्बू को बढ़ाने का काम करता है। वहीं इलायची दो तरह की होती हैं। छोटी इलायची और बड़ी इलायची। बड़ी इलायची को माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह खाने में मसाले के रूप में इस्तेमाल की जाती है। यह एक तरह का खड़ा मसाला है जो गरम मसाला में अहम् भूमिका निभाता है। छोटी इलायची को माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जिसे आपने अक्सर लोगों को खाने के बाद खाते हुए देखा होगा। वहीं सभी लोग इलायची के फायदो के बारे में जानते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग इलायची से होने वाले नुकसान के बारे में जानते होंगे। इसी बीच आज हम आपको इलायची के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
पथरी
कई बार इलायची पथरी का कारण भी बन जाती है| हाल ही में हुई रिसर्च से पता चला है कि शरीर इलायची को पूरी तरह से पचा नहीं पाता है। फिर ज्यादा इसका सेवन करने से ये धीरे धीरे इक्कठे होते जाता है और गालब्लैडर स्टोन का कारण बन जाता है| वहीं पथरी के रोगी को इलायची से परहेज करना चाहिए।
एलर्जी
ज्यादा इलायची खाने से आपको एलर्जी भी हो सकती है। ज्यादा इलायची खाने से आपको रेेशेड या लाल धब्बे जैसी शिकायत हो सकती है।
Also Read: Holi 2021: अगर आपको भी रंग खेलते वक्त सांस लेने में होती है दिक्कत तो ये काम जरूर करें
सांस लेने में तकलीफ
कई लोगों इलायची से होने वाले नुकसान के बारे में नहीं होता है और ज्यादा इलायची का सेवन करते हैं। जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। सीने-गले में खिंचाव ज्यादा इलायची खाने से आपको सीने में और गले में खिचाव होता है। इसके साथ ही गले और सीने में दर्द भी होता है।
जी मचलाना
लगातार इलायची का सेवन करने से जी मचलाने जैसी परेशानी भी हो सकती है
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3syFEjm
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: