अक्सर लोग जब भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो जयपुर का नाम सबसे ऊपर आता है। पिंक सिटी के नाम से जयपुर पूरी दुनिया में फेमस है। हर साल यहां भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं। यहां आपको इतिहास से जुड़े कई शानदार इमारतें, महल जैसी चीजें देखने को मिल जाएंगी। इसी बीच आज हम आपको जयपुर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां की वास्तुकला देख आप इन जगहों के दीवाने हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क
वर्ल्ड ट्रेड पार्क एक शॉपिंग सेंटर है, जिसे आधुनिक वास्तुकला के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये वर्ल्ड ट्रेड पार्क आपको विदेश का एहसास कराता है। यहां सिनेमा हॉल, कई बड़े ब्रांड्स के शोरूम और रेस्टोरेंट्स भी हैं। जयपुर आने वाले लोग यहां एक बार जरूर घूमने आते हैं।
श्री सीमेंट बिल्डिंग
इस श्री सीमेंट बिल्डिंग को एलीईडी से सजाया गया है और साथ ही इसका आर्किटेक्ट भी अद्भुत है। यही नहीं, इस बिल्डिंग को 72 स्क्रीन बिल्डिंग के नाम से भी जाना जाता है।
अर्जुन स्टैच्यू
यह मान सिंह स्टेडमियम में बना हुआ है। जोकि जयपुर का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है। आपको बता दें कि इस स्टैच्यू की ऊंचाई 55 फीट है। यहां आने वाले टूरिस्ट इस स्टैच्यू को देखने जरूर आते हैं। इसकी वास्तुकला बहुत ही कमाल की है। लोगों को ये अपनी तरफ आकर्षित करता है।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/39nRLZ6
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: