मेवा कोई भी हो शरीर के लिए फायदेमंद होता है।किशमिश खाने के फायदे बहुत होते हैं, आपने आज तक किशमिश को सिर्फ एक ड्राईफ्रूट की तरह ही खाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंगूर को सुखाकर बनाई जाने वाली किशमिश सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। किशमिश खाने से जहां आप शरीर को कई सारी बीमारियों से बचा सकते हैं। तो वहीं रोजाना के खाने को भी बेहद स्वादिष्ट बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपको किशमिश खाने के फायदे (Kishmish Khane ke Fayde) बता रहे हैं, जिससे आप सेहत से भरपूर किशमिश के फायदे को जान सकें और उन पर अमल कर सकें।
- अगर आप रोजाना पेट की सबसे आम समस्या यानि कब्ज से परेशान हैं, तो इसके लिए रोजाना गर्म दूध के साथ किशमिश खाने से कब्ज में राहत मिलती है।
- मुलायम सी दिखने वाली किशमिश हमारी हड्डियों को मजबूत करने में भी सक्षम होती हैं। ऐसे में अगर आप जोड़ों के दर्द या घुटने के दर्द से परेशान रहते हैं, तो किशमिश का सेवन करना बेहद फायदेमंद रहेगा।
- किशमिश हमारी हड्डियों को ही मजबूत नहीं करती है बल्कि इसमें मौजूद विटामिन ए, बी-कॉम्प्लेक्स और सेलीनियम शरीर में होने वाले गुप्त रोगों, कमजोर लीवर और कमजोर रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजूबत करती है। इसके लिए अगर आप किशमिश को रात में पानी में भिगोकर रखें और सुबह उस पानी का सेवन करें।
- किशमिश में आयरन और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिसकी वजह से किशमिश का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी को आसानी से दूर किया जा सकता है। एनीमिया के पेशेंट्स को किशमिश का सेवन करना फायदेमंद रहेगा।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3m7EZmB
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: