आजकल ज्यादातर लोग पथरी की समस्या से जुझ रहे हैं। इसके पीछे के कारण पोषक तत्व की कमी और पानी की कमी होती है। इसके कारण बॉडी में अहसनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आयुर्वेद और पोषक तत्व से भरपूर तुलसी के सेवन से इसे परेशानी से बचा जा सकता है। आपको बता दें कि तुलसी पथरी की समसंया से छुटकारा दिलवाने में बहुत ही कारगार होती होती है। ऐसे में आद हम आपको किडनी की समस्या से छुटकारा पाने के कुछ शानदार उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खो के बारे में।
पथरी होने का कारण
- कमपानी ना पीना
- बार-बार यूरिन आना
- यूरिन समय जलन और खून आना
- शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ना
- बार-बार बीमार होना और दवाई का जल्दी असर ना होना
- मचली, उल्टी आना
- ज्यादा मसालेदार और ऑयली चीजें खाना
ऐसे करें सेवन
तुलसी में विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसके सेवन से पथरी की परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए आप 8-10 तुलसी के पत्तियों को अच्छे से धो लें। फिर एक बर्तन में पानी और तुलसी को उबाल लें। पानी का रंग बदल जाने पर इसमें शहद मिक्स करें और गुनगुना करके पिएं। इसके सेवन से 6 महीने के अंदर पथरी गल जाएगी और यूरीन के जरिए पथरी निकल जाएगी।
Also Read: इन घरेलू कामों को करने से तेजी से होता है Weight Loss, डाइटिंग और एक्सरसाइज की नहीं पड़ती जरूरत
तुलसी के अन्य फायदे
- सर्दी-खांसी, जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव रहता है
- कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की परेशानी से राहत
- मुंह से बदबू आने की समस्या दूर होती है
- अनियमित पीरियड की समस्या से राहत
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/390ZqfS
https://ift.tt/3gDlSOQ
No comments: