घुटनों के दर्द से रहते हैं परेशान तो हींग का ऐसे करें इस्तेमाल, परेशानी से मिलेगा एकदम छुटकारा

घुटनों के दर्द से रहते हैं परेशान तो हींग का ऐसे करें इस्तेमाल (फाइल फोटो)

घुटनों के दर्द से रहते हैं परेशान तो हींग का ऐसे करें इस्तेमाल (फाइल फोटो)

Hing ke Fayde : हींग के फायदे बहुत सारे होते हैं। हींग, घर की किचन में मिलने वाला एक मसाला ही नहीं है बल्कि कई सारे औषधीय तत्वों वाली एक अचूक दवा है। आपने अक्सर घर में दादी-नानी को पेट दर्द या गैस में हींग के घोल का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग से सिर्फ पेट के रोगों में ही आराम नहीं मिलता, बल्कि कई अन्य बीमारियों को भी चुटकियों में दूर कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको हींग के फायदे बता रहे हैं। जिन्हें आजमाकर आप भी समय रहते बिना किसी साइड इफेक्ट के बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।

जानें क्या हैं हींग के फायदे

- अगर आप घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं, तो ऐसे में पानी में हींग को मिलाकर दर्द वाली जगह पर लगाने से कुछ देर में दर्द से राहत मिलती है।

- एक गिलास पानी में एक चुटकी हींग और खाने वाला सोडा मिलाकर पीने कब्ज दूर होती है, तो वहीं छाछ में हींग का छौंक लगाकर, नमक मिलाकर पीने से गैस की समस्या में आराम मिलता है।

Also Read: ज्यादा चुकंदर का जूस पीना भी हो सकता है नुकसानदायक, हो सकती है किडनी स्टोन की दिक्कत

- हींग का खाने में इस्तेमाल करने से शरीर का ब्लड शुगर को नियंत्रित रहता है। इसलिए डायबिटीज के पेशेंट्स को हमेशा अपने खाने में हींग का उपयोग करना चाहिए।

- अगर आप अचानक होने वाले असहनीय दांत दर्द से बचना चाहते हैं, तो ऐसे में दर्द वाली जगह पर हींग का एक छोटा टुकड़ा रखने से कुछ देर में राहत मिलती है।

- हींग से सिर्फ बीमारियां ही दूर नहीं होती बल्कि ये आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम भी करती है। जी हां, अगर आप बार-बार होने वाले पिंपल्स से परेशान रहते हैं, तो चेहरे पर हींग को पानी में मिलाकर पिंपल्स पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में राहत मिलेगी।




from Hindi News, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/39d17pA
https://ift.tt/3gDlSOQ
घुटनों के दर्द से रहते हैं परेशान तो हींग का ऐसे करें इस्तेमाल, परेशानी से मिलेगा एकदम छुटकारा घुटनों के दर्द से रहते हैं परेशान तो हींग का ऐसे करें इस्तेमाल, परेशानी से मिलेगा एकदम छुटकारा Reviewed by HealthTak on January 07, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.