Skin Care Tips: ड्राइनेस और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करेंगे ये नुस्खे, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

बॉडी ड्राईनेस के उपाय।बॉडी ड्राईनेस के उपाय।

Skin Care Tips: हर मौसम और हर उम्र में स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है, क्योंकि चाहे बात करें उम्र की या फिर मौसम की हर सिचुवेशन में फर्क स्किन पर ही पड़ता है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में बॉडी को एक्स्ट्रा पानी या फिर नमी की जरूरत होती है, क्योंकि ठंड में स्किन बहुत जल्दी ड्राई हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग कर आप अपनी बॉडी को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप पिगमेंटेशन की समस्या से भी निजात पा सकते हैं।

पपीते से होने वाले फायदे

पपीते में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी के गुण पाए जाते हैं। पपीते का फेस मास्क बनाकर लगाने से चेहरे पर होने वाली टैनिंग, पिगमेंटेशन और भी अन्य समस्याओं से निजात मिलती है।

पपीते का फेस मास्क बनाने का तरीका

इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए पपीते को छीलकर काट लें।

काटने के बाद इसे एक कटोरी में डालकर अच्छे से मैश कर लें।

मैश पपीते में 2-3 बूंद नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।

पपीते का फेस मास्क बनकर तैयार है इसे अब आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

इस मास्क को अपने चेहरे पर कुछ समय तक लगाएं उसके बाद नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें।�

बादाम तेल के फायदे

आलमंड स्किन के लिए काफी अच्छा मॉइश्चराइजर है। इस तेल में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन पर मौजूद ड्राइनेस, पिगमेंटेशन को हटाने का काम करता है। हाथ पैर के साथ चेहरे पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

बादाम तेल लगाने का तरीका

सबसे पहले बादाम के तेल को छोटी बाउल में निकाल लें।

इस तेल को रात को सोते समय अपने चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं और ओवर नाइट के लिए छोड़ दें।

शहद और दूध का पैक

सर्दियों के मौसम में अपनी स्किन पर दूध और शहद का पेस्ट बनाकर लगाएं। इससे पैक से स्किन को पर्याप्त नमी मिलेगी, जिससे ड्राइनेस कम होगी।�

इसे बनाने के लिए शहद में दूध को डालकर अच्छे से मिक्स करें।

मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अपनी बॉडी पर अप्लाई कर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

इस पैक को अपनी बॉडी पर तीसरे चौथे दिन अप्लाई करें।

ओटमील का पानी

फेस ही नहीं, बल्कि पूरी बॉडी के रूखेपन को दूर करने के लिए ओटमील के पानी का यूज कर सकते हैं।

सबसे पहले ओटमील को पीस लें।

पीसने के बाद इसे पानी में घोलकर शरीर पर लगाएं।

कुछ समय तक इसे शरीर पर लगाकर छोड़े।

इसके बाद नॉर्मल पानी से नहा लें।

आज ओटमील को कॉटन के कपड़े में बांधकर नहाने वाले पानी में भी डाल सकते हैं।

Also Read:�Homemade Face Mist: सर्दियों में स्कीन को रखना चाहते हैं एक्स्ट्रा हाइड्रेट, तो घर पर बनाएं फेस मिस्ट



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/h4XQBE9
https://ift.tt/NZFtI5D
Skin Care Tips: ड्राइनेस और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करेंगे ये नुस्खे, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो Skin Care Tips: ड्राइनेस और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करेंगे ये नुस्खे, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो Reviewed by HealthTak on November 01, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.