Winter Blanket Hacks: सर्दियों में सभी को भाते हैं रजाई-कंबल, जानें इनके इस्तेमाल से पहले किन बातों का रखें ख्याल

रजाई-कंबल का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान। 

रजाई-कंबल का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान। 

Winter Blanket Hacks: सर्दियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी हैं। सर्दियों के शुरू होते ही सभी के घरों में सर्दी के कपड़े और कंबल निकल जाते हैं। लेकिन एक ही जगह पर लंबे समय से रखे हुए कंबल और रजाई का बिना धुले या बिना धूप दिखाए इस्तेमाल करने से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस खबर के जरिए हम आपको बताते हैं कि कंबल और रजाई का इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है।� �

रजाई-कंबल से नेफ्थलीन बॉल्स को निकालें

जब सर्दियां खत्म होती हैं, तो सभी लोग रजाई और कंबल में बदबू न आए। इसके लिए अक्सर नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन कंबल और रजाई के इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले नेफ्थलीन बॉल्स को बाहर निकाल दें। ऐसा करने से नेफ्थलीन बॉल्स की स्मेल बिस्तर से चली जाएगी।�

रजाई-कंबल को पहले धूप दिखाएं�

कंबल और रजाई का इस्तेमाल करने से पहले धूप जरूर दिखाएं। ऐसा करने से कोई स्मेल नहीं आएगी और बैक्टीरिया भी दूर हो जाएंगे। इस ट्रिक को अपनाने से बिस्तर खुद से ही साफ हो जाएंगे।�

रजाई-कंबल से धूल हटाने के लिए क्या करें�

कंबल और रजाई से धूल को हटाने के लिए इसे चारपाई पर बिछा दें और किसी मजबूत कपड़े से झाड़े या फिर किसी डंडी की सहायता से झड़ाएं। ऐसा करने से सारी धूल-धीरे-धीरे साफ हो जाएगी।

कंबल-रजाई पर हमेशा कवर चढ़ाकर रखें�

इन सभी तरीकों से आपको इस बात का पता चल गया होगा कि सर्दियोें में रजाई और कंबल का इस्तेमाल करने से किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, रजाई-कंबल पर हमेशा कवर चढ़ाकर रखें। इससे उस पर गंदगी नहीं जमा होगी।��



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/aol5uJc
https://ift.tt/fGYMLD7
Winter Blanket Hacks: सर्दियों में सभी को भाते हैं रजाई-कंबल, जानें इनके इस्तेमाल से पहले किन बातों का रखें ख्याल Winter Blanket Hacks: सर्दियों में सभी को भाते हैं रजाई-कंबल, जानें इनके इस्तेमाल से पहले किन बातों का रखें ख्याल Reviewed by HealthTak on October 31, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.